Website Kaise Banaye वेबसाइट को दो कारणों बनाये जाते है । एक तो ब्लॉग्गिंग करने के लिए बनाते है और अन्य कारणों से भी वेबसाइट को Create करते है । वेबसाइट बनाना आसान चीज नहीं है पर मुश्किल भी नहीं है । जब आप वेबसाइट बनाते है उसके बारे में पूरी जानकारी लेना जरुरी है । वेबसाइट बनाने के लिए तीन चीजों के बारे जान लेना जरुरी है , जैसे की Domain Name , Web Hosting , CMS Tool क्या है ।
डोमेन नाम आपके वेबसाइट का पता है और Domain Name लेते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए । डोमेन नाम कितने अंक का होना चाहिए । वेबसाइट बनाते है तो वेबसाइट के Content को स्टोर करने की जरुरत पड़ती है , उसे के लिए Web Server की जरुरत होतीं है । यह हमे Web Hosting Company सुविधा प्रदान कर देती है । Web hosting Company से कौनसी होस्टिंग ले रहे है , किस होस्टिंग की कब जरुरत होती है ।
इसके जानकारी लेना जरुरी है । CMS Tool काम है , की वेबसाइट के Content को मैनेज करने आसान बना देता है। वेबसाइट बनाने के लिए इसके बारे जानना जरुरी होता है । इसको खरीदते समय या इसका चुनाव करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो । CMS Tool को आपको अपने Web Server में Install करना पड़ता है । Install की Process को पूरी होने पर आपको CMS Tool का Link मिलेगा । उस Link को Chrome या किसी Browser के Search Bar पर इस Link Paste करेंगे ।
-
wordpress कैसे install करे ?
-
wordpress के किस tool का क्या उपयोग है ?
Website कैसे बनाये ?
वेबसाइट बनाने के इन तीनो के बारे जानना आवश्यक है क्योकि तीनो के बारे में जाने बिना आपको वेबसाइट बनाने में कठिनाई होगी ।
(a) Domain name
(c) CMS Tool
Domain Name
जब आप वेबसाइट बनने जा रहे है , तो आपका डोमेन नाम तैयार होना चाहिए । इसके बिना आप वेबसाइट Create नहीं कर सकते है । जब आपका Web Address तैयार होगा । तभी आप Web Server में उसे Registration कर पाएंगे , बिना Address के आप वेबसाइट का डाटा कैसे स्टोर करोगे। Domain Name और Web Server एक दूसरे Connect होना चाहिए । जहा से डोमेन और वेब होस्टिंग खरीदेंगे वह आप को Connect करके देंगे । Domain Name की मदद से आपके Web Server में आपके वेबसाइट को डाटा स्टोर करता है और Visiter को आपके वेबसाइट का डाटा उपलब्ध करता है ।
Web hosting
Web Hosting Company के द्वारा वेबसाइट को Host करते है । इसका काम होता है आपके Website के Content को Online Save करवाना है । ऐसी जगह आपके डाटा को Store करता है , जिसे कोई भी Visiter आपके वेबसाइट डाटा Online कभी भी देखा सकता है । Web Hosting कंपनी आपके लिए एक Web Server उपलब्ध करता है । आप वेबसाइट बनना चाहते हो , तो आपको Web hosting कंपनी से अपने वेबसाइट के लिए Web Server बुक करा लेना चाहिए । वेबसाइट बनने के दूसरे Step पूरा हो जायेगा ।
Cpanel क्या है ?- cPanal kya hai
Website कैसे बनाये (website kaise banaye ) विषय पर बात कर रहे है । Cpanel के बारे जानना जरुरी है । आपके और Web Server के बीच का एक माध्यम है । यह आपके काम को आसान बनता है । चाहे वह Domain , SSL Certificate , Security , File , Software इत्यादि को इसे द्वारा Manage करना आसान हो जाता है । Cpanel के बिना भी मैनेज कर सकते है । उसके लिए आपको Coding ज्ञान होना चाहिए।
आपको कोई फाइल या कोई भी चीज को Web Server पर सेव करना होता है । Save करने के लिए या तो आपको Coding ज्ञान होना चाहिए अगर Coding ज्ञान नहीं हैं तो Cpanel के द्वारा Automatic कर Save कर देता है ।
जब आप वेब होस्टिंग कंपनी से Web Server खरीदते है , तो वेब होस्टिंग कंपनी आपके सर्वर में install कर देता है । आपको साथ ही साथ Mail पर Cpanel का Id और Password मिल जाता है या जहा से अपने वेबसाइट को होस्ट कराया है । वह पर login करेंगे के बाद Hosting Information में चले जाना हैं । वह पर आपको cPanel का Id और Password मिल जायेगा ।
वेबसाइट बनने की Journey शुरू होती है । इसके द्वारा पता लग सकते है , की हमारे Web Server में कितनी RAM , Hard Disk , Sub Domain इत्यादि कितना है कितना Space है । इसके द्वारा आप CMS Tool को Install करते है और वह बिना किसी परेशानी के 5min के कम समय में भर सकते है ।
C.M.S. tool क्या है ?- cms tool kya hai
Website कैसे बनाये (website kaise banaye ) इसके बारे में बात कर रहे है और उसी सम्बंधित C.M.S . Tool भी है । CMS Tool क्या होता है । C.M.S. (content management system ) Tool है , यह आपके Website के Content को Manage करने का काम करता है । वेबसाइट को Design करने के लिए Website Builder का उपयोग करके आप वेबसाइट को Design कर पाते है। इस Function का उपयोग करने के लिए Plugins Install करना होता है । All Most कोई भी Function हो अपने वेबसाइट में Add करना है , तो Plugins Install करके उसे उपयोग कर सकते है ।
वेबसाइट में कोई भी Image को Add करना है , तो Media में जाकर Image को Upload कर पाते है। वेबसाइट का Backup लेना हो , वेबसाइट कैसे दिखेगी , Font का Color कैसा होना चाहिए , Article भी लिख सकते , विडिओ add कर सकते , इत्यादि चीजों को manage कर सकते है । वेबसाइट में कुछ भी करना है , तो यह सब C.M.S . Tool की मदद से आसानी से कर पाते और उपयोग कर पाते है ।
Wordpress.org यह एक लोकप्रिय C.M.S. tool है । अधिकतम इसी टूल उपयोग करके वेबसाइट बनाये जाते है । गूगल में अपने आर्टिकल या वेबसाइट को एक अच्छी रैंकिंग मिलती है ।
Software setup
Choose the version you want to install
यह पर Wordpress का Version चुनना है । आपको पता है कौन सा Current Version है , तो उसे Select कर ले या जो Select होगा वही रहने देना है । फिर आगे बढ़ जाये ।
Choose Installation URL
Choose Protocol इसमें आपको ( Http , Https , Https://www , Http://www ) इनमे से किसी एक को चुनना होता है । इसके बारे में जानते हैं Https क्या हैं ? क्या काम होता हैं ।
https का Full Form – HyperText Transfer Protocal Secured है । HyperText का मतलब है , की ऐसा Text जिसमे लिंक लगा हो , जिसे क्लिक करते उसके बारे में विस्तार में खुल जाये । जैसे की Domain Name , Keyword Research , SEO , On Page SEO , ब्लॉग्गिंग क्या है कैसे शुरू करे , वेब होस्टिंग क्या हैं , Search Engine के Search Result में वेबसाइट के Article के Title Tag , Show होता हैं । इन सबको HyperText कहेगे क्योकि यह आपके दूसरे Article जुड़ा हुआ हैं ।
उस Title Tag में link लगा होता हैं । जिसे आप Click करेंगे तो आपको उस Article तक पंहुचा देता हैं । इसको HyperText बोलेगे । Transfer को आप इंटरनेट समझा सकते हो , इसका काम होता हैं डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना होता हैं। Protocal का काम होता हैं की एक Device से दूसरे Device तक डाटा Transfer कैसे होगा , उसके नियम बनता हैं । Secured में SSL Certificate आपके डाटा को सुरक्षा प्रदान करता हैं ।
प्रश्न आया होगा कौन से डाटा को सुरक्षा प्रदान करता हैं। यह तब काम करता हैं , जब आप किसी वेबसाइट पर Personal Data को Share करते हैं । वह डाटा Web Server तक पहुंचने और उसमे Save होने तक । आपके डाटा को सुरक्षा प्रदान करता हैं । कोई Hacker या Third Person आपके डाटा का Misuse नहीं कर सकता है । अगर Http में कोई Person डाटा Share न करे , क्योकि यह SSL Certificate के साथ यह नहीं होता है ।
Choose Domain इसमें आपको Domain Name चुनना होता है । आप जिस डोमेन नाम के साथ वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं । उसे चुनना होता हैं ।
Site Settings
Site name
यह पर Site का Name ङालते है । जैसे की मेरे वेबसाइट का नाम Online4website हैं । अपने डोमेन से सम्बंधित नाम रखना होता है ।
Site description
अपने वेबसाइट के बारे में Short में बताना होता हैं । हमारी वेबसाइट किसके बारे में हैं । वेबसाइट पर किससे सम्बंधित काम करेंगे । आप इसे Meta Description भी बोल सकते है ।
Admin account
Admin username
यह पर User Name डालना है । जो भो आपको याद रहे वही आपको डालना है । यह आपके वर्डप्रेस की User Id है । आप इसे बदल भी सकते हो ।
Admin password
यह पर Password डालना होता है । जो आप को याद रहे । वर्डप्रेस का Login पासवर्ड है । इसे WordPress के Login Page से ही Change कर सकते है ।
Admin email
यह Automatic Select रहेगा । इसे अपने अनुसार बना सकते है । इस ईमेल में Comment या Site से Importent Mail आता है । जैसे – online4we@online4website.com
इतना Form को Fill करने के बाद आपको install पर क्लिक कर देना है। installation process पूरा होने के बाद पेज open होगा। वह पर आपके वेबसाइट और WordPress के Login Page का URL उल्लेख होगा , उसका Screen Short ले चाहिए । वेबसाइट कैसे बनाये ( website kaise bnaye ) का एक part और complete हो गया । जो आपके लिए महत्वपूर्ण होता है ।
Choose language
इसमें Site की भाषा को चुनना है । जिस भाषा को चुनेगे वह भाषा wordpress सेट हो जाएगी ।
वर्डप्रेस पर कैसे लॉगिन करे ?-Wordpress par Kaise login kare

Website कैसे बनाये (website kaise banaye) के दूसरे स्टेप है। वर्डप्रेस के लॉगिन पेज पर जाने के लिए हमें वर्डप्रेस Admin url की आवश्यकता होगी । यह हमें installation पूरा होने बाद एक पेज खुलता है वहा पर administrative url करके लिखा होगा । उसके सामने URL होगा कुछ इस तरह http://yourdomainnam.com/wp-admin/ . यह आपको ईमेल पर मिलेगा जायेगा । कोई प्रॉब्लम हो तो होस्टिंग कंपनी कॉल करके समस्या का समाधान कर सकते है ।
जब लॉगिन पेज खुल जायेगा । अब id और password की आवश्यक होती है । आपको याद होगा की जब आप वर्डप्रेस installation फॉर्म को भर रहे थे । वह पर admin account विकल्प आया था । वह पर अपने admin username और admin password को fill किया था । वही id और password डालना है और लॉगिन हो जायेगा । वर्डप्रेस में काम करने के लिए फंक्शन के भरे जानना आवश्यक है । उसे जाने बिना कैसे काम करेंगे ।
WordPress के किस फंक्शन का क्या उपयोग है ? wordpress ke kis tool ka kya upyog hai
Website कैसे बनाये ( website kaise banaye ) के बारे हम बात कर रहे है। आपको wordpress.org के किस टूल का क्या उपयोग है इसको जानना जरुरी है। अगर आप पता नहीं होगा किस टूल क्या उपयोग है। आप कैसे वेबसाइट काम कर पाएंगे । इसलिए आपको टूल के बारे बता रहे है। जब वर्डप्रेस में काम करे तो किस टूल क्या उपयोग है। इस ब्लॉग में वर्डप्रेस के उन्ही टूल के बारे मे बताया है जो आपके लिए महत्वपूर्ण है। अगर आपको इस ब्लॉग से सम्बंधित प्रश्न है Q&A पेज जाकर आप हम से पूछ सकते है। कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते है ।
Update

इस मेनू का उपयोग सिर्फ Update को चेक करने के लिए किया जाता है । चाहे वह Plugins , Theme , WordPress से सम्बंदित update दिखेंगे । इसमें जाकर आप update कर सकते है । कोई update आया है उसे update कर दे । update कमीओ को दूर करने के लिए आता है । बिना कोई दिक्कत कर सकते है ।
Appearance

Website kaise banaye इसको समझ रहे है और Appearance एक महत्वपूर्ण फंक्शन हैं । इसका उपयोग Theme से सम्बंधित किया जाता है। अगर वेबसाइट में theme सेट करना है ।
Theme का ऑप्शन मिलता है। आप इस पर क्लिक करेंगे तो वह पर एक पेज खुलेगा । वह पर कुछ Default theme मिलती है । उसमे से आप को कोई पसंद है तो active पर क्लिक करके अपने वेबसाइट लगा सकते है । अगर उनमे से कोई पसंद नहीं है तो उसी page के ऊपर add new का option मिलता है और उस पर क्लिक करते है । नया पेज open होगा और 3000+theme मिलेगी । आप जिस क्षेत्र से सम्बंधित website बना रहे है ।
वह पर Search का Option मिलता है। वह पर क्षेत्र सम्बंधित Theme को Search कर सकते है । कोई भी Theme पसंद आती है तो उसी Theme पर Install का Option मिलता है और उस पर Click करके Install करते है । जब Install हो जायेगा फिर वह पर Active का Option मिलता है। Active पर क्लिक करेंगे तो वह आपके वेबसाइट Set हो जाएगी।
Customize
इसका उपयोग Header और Footer को Live Customize कर सकते है । इसके द्वारा Logo , Site Title , Slogan , Page इत्यादि को लगा सकते है और इन्हे Customize कर सकते है ।
Widgets
इस उपयोग Footer वाले क्षेत्र में कुछ भी Add करना चाहते है तो Add कर सकते है ।
Menu
इसका उपयोग Website में Page Menu Add करने की मिलता है । जैसे Home , Blog , About us, Contact etc को Add कर सकते है ।
Plugins

यह दूसरा महत्व Function है । इसका उपयोग Important Function को Add करने के लिए उसे किया जाता है । जैसे की Website Design , SEO , Website Design इत्यादि के लिए Plugins Add कर सकते है। Plugins Add करने के लिए Add New पर क्लिक करेँगे तो एक नया पेज खुलेगा । जिसमे बहुत सारे Plugins मिलेंगे। वे भी फ्री मिलते है। एक समय के बाद आपको Premium Version लेना पड़ेगा । अब बात यह है की Install कैसे करे । जिस Plugins को Install करना है उसके सामने Mouse के Cursor ले जायेगे तो Install का Option मिलेगा । फिर Install पर Click करने के बाद वह पर Active का ऑप्शन आएगा Click करेँगे तो वेबसाइट लागू हो जायेगा ।
Media

इसका उपयोग फोटो और वीडियो को अपलोड करने के लिए किया जाता है । आप चाहे logo , inner banner , blog post में photo इत्यादि को अपलोड कर सकते है । इसमें जो भी अपलोड करेंगे 128 MB तक साइज होनी चाहिए । चाहे वीडियो , इमेज हो ।
Tool

Import
यह tool मेनू में आपको डाटा को import करने के लिए मिल जाता है । इस उपयोग blogger , Categories and Tags Converter , LiveJournal , Movable Type and TypePad , RSS , Tumblr , WordPress डाटा को import करने के लिए किया जाता है ।
Export tool
यह option मिल जाता है । इस उपयोग post , pages , my templates , AMP vaildated URLs , media इत्यादि को export करने के लिए किया जाता है ।
Pages

इस मेनू का उपयोग पेजेज बनने के लिए किया जाता है। चाहे home , blog , contact , about इत्यादि पेजेज के द्वारा बना सकते है। पेजेज जोड़ने के लिए add new क्लिक करेंगे तो पेज बनने के लिए एक पेज खुलेगा और पेज का नाम लिखने के बाद पब्लिश पर क्लिक करेंगे तो पेज क्रिएट हो जायेगा। जितने भी पेज क्रिएट किये है उन्हें देखने के लिए all पेजेज जायेगे।
Users

इस मेनू का उपयोग यूजर बनने के लिए किया जाता है। चाहे Subscriber, Contributor, Author, Editor, Administrator का अकाउंट बना सकते है। जिस यूजर का जो रोले आप देंगे उसके अनुसार अधिकार मिलता है।
Subscriber
को अपने प्रोफइल बदलने का अधिकार मिलता है।
Contributor
इसमें आपको पोस्ट लिखने का , कमैंट्स मेनू से कमेंट कर सकता है , प्रोफइल मेनू से प्रोफइल को बदल सकता है , tool मेनू से एक्सपोर्ट इम्पोर्ट और जो भी लिखा है कंट्रीब्यूटर ने वह एक्सपोर्ट पर्सनल की मदद से प्राप्त कर सकता है। यह सभी अधिकार मिलता है। पब्लिश नहीं कर सकता है और हमारे पास आएगा अप्रूवल के लिए अगर हमें लगता है। यह वेबसाइट में इस पोस्ट को दिखाना चाहिए अप्रूवल करके पब्लिश कर देंगे अगर हमें लगा किसी प्रकार से गलत लगता है तो हम इसे अप्रूवल नहीं देंगे और डिलीट कर सकते है।
Author
को पोस्ट लिखने का , कमेंट मेनू से कमेंट कर सकता है , प्रोफइल मेनू से प्रोफाइल में बदलाव कर सकता है पर किसी को असाइन नहीं कर सकता है, टूल मेनू से एक्सपोर्ट इम्पोर्ट कर सकता है और मीडिया मेनू के द्वारा फोटो , वीडियो अपलोड कर सकता है पोस्ट के लिए , पोस्ट को पब्लिश कर सकता है। यह सब अधिकार मिलता है।
Editor
इसमें जो Author अधिकार मिलता है वही सब एडिटर को भी मिलता है उन्हें पेजेज को बनने और डिलीट करने का अधिकार भी मिलता है।
Administrator
जो एडमिन वेबसाइट के लिए कर सकता है वर्डप्रेस पर वही एडमिनिस्ट्रेटर को भी अधिकार मिल जाता है।
Professional website kaise banaye Topic से सम्बंधित वीडियो दिए है –
- Wordpress lnstall – https://www.youtube.com/watch?v=Z8YLi2X2p1I
- wordpress function – https://www.youtube.com/watch?v=7I3HqBnnOic&list=PLRy-yWzATmqhv-xHH735zLA7w_W-VHUz2&index=3
thank u