2 - 2Shares
जैसा की हम जानते है , की SEO में क्या क्या किया जाता है और हम जानते है की SEO दो प्रकार से किया जाता है । On Page SEO और Off page SEO , हमने जाना की On Page SEO क्या है , कैसे किया जाता है । इस ब्लॉग के माध्यम से जानेगे की Off page SEO Kya Hai In Hindi में क्या है और कैसे करे।
Off Page SEO , On Page SEO से थोड़ा कठिन होता है , क्योकि इसमें दूसरे वेबसाइट के जाकर अपने वेबसाइट के लिए Optimization करना होता है । इसमें हमारे हाथ में कुछ नहीं होता बल्कि जिस Website में Optimization करते है उनके हाथ में होता है । आपके वेबसाइट के लिंक को अपने वेबसाइट पर देना है या नहीं देना है। यह सब उनके हाथ में होता है।
On Page SEO में हम अपने वेबसाइट को Search Engine के हिसाब से तैयार करते है । जिससे हमारी वेबसाइट के Article , Search Engine के Search Result में Show हो । On Page SEO सही तरीके से किया है ,तो गूगल आपके Article को Rank कराएगा और कभी कभी क्या होता है की Google या Search Engine के पास उसी Keyword पर कई Article होते है।
कई ब्लॉगर ने उस Keyword को Target किया होगा और चाहते इस Keyword पर हमारा भी Article है। आप भी चाहते होंगे की आप का भी Article उस कीवर्ड पर Rank करे । Search Engine के पास यह समस्या आ जाती है , की किसे Rank कराये किसे नहीं कराये और किस नंबर पर।
Google या Search Engine को यह निर्धारित करना होता है की उनमे से किस Article को किस नंबर पर रैंक करना है । फिर Search Engine उन वेबसाइट के Off Page SEO के बारे में Check करता है की उसका Off Page SEO कैसा है । जिस वेबसाइट का जितना अच्छा Off Page SEO होगा , उसके अनुसार Google या Search Engine अपने Search Result में Rank करता है और वह किस नंबर पर Rank करेगा। इस तरह निर्धारित करता है।
Google किसी ऐसे Website Article को Rank करा रहा है जिसका Content Quality ख़राब है । उससे क्या होगा की Google की Reputation ख़राब होगी और Search करना कम कर देंगे। Google अपने Reputation को बचने के लिए वह देखता है की किस वेबसाइट की Market में Reputation कैसी है । जिसकी जैसी होती है . उसके हिसाब से Rank करता है । हमें On Page SEO के साथ Off Page SEO Kya Hai in Hindi पर ध्यान देना होता है।
Off Page SEO Kya Hai in hindi ?
Off Page SEO Kya Hai in hindi इसके बारे में जानते है । Off Page SEO क्यों बोलते है , उसे Off Page SEO इसलिए बोलते है आप जो भी काम करते हो अपने वेबसाइट नहीं करते बल्कि दूसरे वेबसाइट में आप SEO करते है। इसलिए Off Page SEO कहते है।
नाम से ही पता चलता है की Off Page आप जो भी Optiomization करोगे अपने वेबसाइट नहीं करेंगे , बल्कि आप दूसरे वेबसाइट करोगे । Off Page SEO में अपने वेबसाइट के Link को दूसरे वेबसाइट पर छोड़ते है या हमे उसे मिलता है।
Off Page SEO में आपको Backlink बनाने पड़ते है । अगर Off Page SEO के बारे में जानते है तो आपको Backlink के बारे में पता होगा । अगर आप नए है तो इसके बारे बताउगा बैकलिंक क्या है । आपके वेबसाइट के Number Of Backlink जितने ज्यादा होंगे उतने आपके वेबसाइट के लिए अच्छा रहेगा । आपके वेबसाइट के Article उतनी अच्छी Ranking होगी।
Ranking का मतलब है , की Google के पहले पेज आपके वेबसाइट Article Show हो । आप जो भी SEO करते है , वह पहले पेज आने के लिए करते है । पहले पेज 10 Website के Article Show होते है । वह Best Article को Rank करता है । वह पहले पेज में किस नंबर पर रैंक करेगा उनके बैकलिंक को भी Check करने बाद निर्धारित करता है।
आपके Article की Quality अच्छी है , तो जिसके के लिए Visiter आपके article को पड़ने के लिए आया है । उसको उसका जबाब मिल जायेगा और आपके Article से Impress होगा । वह आपके Article को Share करेगा । उसकी Website है , तो आपको Backlink दे सकता है । यह पर आपको Backlink मागना नहीं पड़ेगा और Do Follow link मिल सकता है।
Social Media का उपयोग कर सकते है और अपने Article का Advertisement कर सकते है । इसमें link Share करते है । इसका उपयोग Off Page SEO में करते है । Guest Post कर के द्वारा आप Backlink ले सकते है।
Off Page SEO Kaise Kare In Hindi
Off Page SEO Kya Hai in hindi में जाना अब बात आती है , की Off Page SEO करने के लिए क्या करना होता है । Off Page SEO Techniques 2020 क्या किया है । Off Page SEO , Google को बताता है , इस Article को कितना पसंद कर रहे है । उस वेबसाइट की Market में Image कैसी है । इन सबको जानने के बाद किसी वेबसाइट को रैंक देती है। Off Page SEO में Backlink क्या सम्बन्ध है , जानते है।
Backlinks Kya Hai ?

Off Page SEO और Backlink दोनों का काम दूसरे के वेबसाइट पर किया जाता है । जब हम दूसरे के वेबसाइट पर link छोड़ते है तो उसे हम Backlink कहते है । हम जानते है , की Off Page SEO और Backlink में Basic Difference Kya Hai In Hindi में जानते है।
Off Page SEO में हम अपने वेबसाइट के लिंक दूसरे वेबसाइट पर छोड़ने के लिए उन वेबसाइट खोजना और उन पर अपने वेबसाइट के लिंक को छोड़ने के लिए क्या करना होता है । उन सभी चीजों का पता लगते है।
पूरी Process करने काम Off Page SEO होता है । Backlink का काम है , की Off Page SEO के द्वारा लगी वेबसाइट पर अपने वेबसाइट के Link को डालना होता है और आपके वेबसाइट का Content अच्छा है तो वह अपने वेबसाइट पर आपके वेबसाइट Link डालते है । वह हमारे वेबसाइट के लिए Natural Backlinks होगी । Natural Backlinks को गूगल ज्यादा अहमियत देता है।
Backlinks भी दो प्रकार की होती है । पहली जो है Do Follow Link और दूसरी No Follow Link इन दोनों की Importance होती है । इन दोनों के आधार पर आपके वेबसाइट के Article की Rank निर्धारित होती है और वह किस Number या Page आएगा । इन दोनों की Value अलग – अलग होती है।
Do Follow Link
Do Follow Link आपको किसी वेबसाइट से मिलती है तो यह आपके लिए Importent होती है । Do Follow Link दूसरे वेबसाइट को Link को Follow करने की अनुमति देता है । जब Google किसी Article को Rank करता है तो वह Check करता है किस वेबसाइट ने आपके वेबसाइट Do Follow Link दिया है।
जिस वेबसाइट में Do follow Link दिया है , उस वेबसाइट के बारे जानकारी लेता है। उस वेबसाइट का DA , PA और Spam Score कितना है । यह सब कुछा सही रहा तो आपके वेबसाइट Rank करने के लिए Select कर लेता है।
No Follow Backlink
No Follow Link को आप आसानी से Create कर सकते है । जैसे की नाम से Clear है , की No Follow Backlink । जब गूगल किसी वेबसाइट Crowl करता है। उस वेबसाइट के अंदर सभी Link को Check करता है अगर आपके वेबसाइट का Link भी शामिल हैं । अगर आपके वेबसाइट को No Follow Backlink दिया है , तो Google के Bots उसे Check नहीं करेंगे । यह बैकलिंक आपके Ranking को बढ़ाने में कोई मदद कर सकता है । यह आपके वेबसाइट में Traffic लेन में मदद कर सकता है।
DA , PA , Spam Score Checker करे ?
![Top 8 Secret platform Off Page SEO Kya Hai In Hindi 2 DA , PA , SS - off page seo kya hai in hindi[1]](https://online4website.com/wp-content/uploads/2021/01/DA__PA__SS_-_off_page_seo_kya_hai_in_hindi1-1024x237.jpg)
आप जिस वेबसाइट से बैकलिंक ले रहे है , उस वेबसाइट के DA ( Domain Authority ) , PA ( Page Authority ) , SS ( Spam Score ) इन तीनो Check कर ले। जिस Website का DA , PA का नंबर जितना ज्यादा होगा अगर वह आपको वह से Backlink मिलता है , तो आपके वेबसाइट का DA , PA भी Increase होगा । मान लीजिए की आप किसी Website का DA , PA सही मिल गया पर आपको एक और भी चीज है।
जब Backlink ले रहे है तो SS ( Spam Score ) कितना है और आपको इसके बारे में भी जानकारी होना चाहिए । Spam Score कम हो तभी आप Backlink वह से ले । अब बात आती है , की Spam Score कितनी होनी चाहिए । Spam Score जो है 1% से कर 16% तक ठीक है । आप Maximum 1% से 5% तक से Backlink ले सकते है । Spam Score को कम किया जा सकता है क्या होता है On Page SEO में कुछ गड़बड़ी के कारण होता है।
DA , PA , SS सभी चीजे Ok हो तो आप वह से Backlink ले सकते है । यह सभी चीज अगर Ok नहीं है तो अपने अपने वह से Backlink ले लिया तो आपके वेबसाइट के DA , PA , SS पर Bad Impact पड़ेगा । आप ब्लॉग्गिंग कर रहे हो तो अपने चाहे हो आपकी वेबसाइट के Article , Rank करे ।
Social Media Marketing In Hindi
Social Media एक बड़ा Platform है , जिसमे लाखो User Active रहते है । आप भी उनमे से एक User होंगे , आप भी Social Media में Active रहते है । Social Media में आपको हर क्षेत्र से सबमबंधित लोगो मिलेंगे , आप जिसका उपयोग करके आप उसका फायदा उठा सकते है। आप जानते है , की Social Media पर आप Image , Video , Text आप Share कर सकते हैं।
आप चाहते है की आपके वेबसाइट , चैनल ( Vblog ) या आपको Follow करे । इसके लिए अपने Content को लोगो के सामने लाना होगा । लोगो के सामने लेन के लिए Social Media पर Share करना होगा । आपका Content अच्छा है और लोगो को पसंद आ रहा है । उसे एक दूसरे में Share करेंगे , तो एक समय के बाद Social Media पर आपके Content को पढ़ना चाहेंगे । Social Media से एक अच्छा Traffic आएगा आपके वेबसाइट या चैनल ( Vblog ) पर । इसका लाभ Google या Search Engine में भी मिलता है।
Google या Search Engine अपने Search Result में Show करने के लिए , जिन वेबसाइट के Content को Select किया अगर उनमे से आपकी वेबसाइट भी शामिल है । Social Media पर आपके Content को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है तो आपको Google या Search Engine पहले Priority मिलेगी आपके वेबसाइट को।
Google या Search Engine नजरो एक अच्छी इमेज बनेगी । Google या Search Engine को आपके के वेबसाइट के Content को Search Result में Rank करने में कोई दिक्कत नहीं होगी । Social Media के कुछ Famous Platform है , अपना उपयोग कर सकते है । जैसे की Facebook , Twitter , Facebook Massager , Instagram , Tumblr , Reddit , Linkedle , Pinterest , Telegram , Medium इत्यादि है।
इसमें अपने वेबसाइट या चैनल ( Vblog ) के नाम से अपना Account आप बना लो । उसमे वेबसाइट या चैनल ( Vblog ) के Content को यहाँ आप Share करे । उदाहरण के लिए आप हमारे Social Media के Link दिए गए है , उस लिंक को Click कर के कैसे बनाना है । आप Idea ले सकते है । यह Off Page SEO Kya Hai in Hindi में यह Social Media आपकी काफी मदद कर पायेगा। आपको यह से No Follow Backlink मिलती है।
Question And Answer In Hindi

आप कैसे Platform का उपयोग करे जहा Question And Answer Kya Hai In Hindi पूछे जाते है । आप वह पर अपना योगदान दे और अपने वेबसाइट पर एक तो Traffic ला सकते है और अगर आपके Content अच्छे लगे Users तो आपको Follow करेंगे ।आप अपना इसमें link छोड़ सकते है । इन वेबसाइट में अच्छा Traffic आता है । जैसे – Wikibooks.org , Quora , Reddit , Question & Answer , answers , Online4website इत्यादि।
आप लोगो के Question का Answer दे सकते है और उस Question से सम्बंधित Article है तो Link आप Share कर सकते हो । इसका दो लाभ होगा एक आपके वेबसाइट में उस Question का Answer जानने के लिए आएंगे और दूसरा आप के वेबसाइट में Traffic आएगा । Off Page SEO में इसका उपयोग जरूर करे । आपको इसका Indirectly आपको फायद मिलेगा SEO में।
आपके किसी Particular , Article को Visiter पढ़ रहे है या Share कर रहे है एक दूसरे में । Google के पास एक Massage जायेगा की Visiter इस Website के Article को पसंद कर रहे है। Google अपने Search Result में Show करता है अगर उस Keyword से सम्बन्धी है तो उसे उस Keyword पर Rank करना शुरू कर देता है।
Blog Post Comments

आपके Niche से सम्बंधित Blog Website में जाकर उनके Blog Post में Comments कर सकते है और आप अपने वेबसाइट के लिंक को Share कर सकते है । वह पर आपको एक Backlink मिल जाता है , जो Backlink मिलती वह No Follow Backlink मिलता है।
Guest Post Websites In Hindi
guest Post off Page SEO kya hai in hindi
Guest Post के द्वारा आप Do Follow Backlink प्राप्त कर सकते है । आपको ऐसी Website को खोजना चाहिए जहा Guest Post को Allow करते हो । अगर वह Site आपको मिल जाये तो । आप Guest Post के लिए Apply करे और Apply करने के लिए Website के Owner से संपर्क करे । संपर्क करने के लिए Contect Page जाकर आप फॉर्म को Fill कर अपना Massege कर के छोड़ दे।
वेबसाइट के Owner से संपर्क करने के लिए आप उनके Social Media में जाकर वह उनसे संपर्क कर सकते है । अगर Email Id मिल जाए तो वह पर आप Guest Post के लिए Email कर सकते है। आप बीच बीच में Follow Up लेते रहे।
Blog Directory Submission

Directory Submission में सभी के Phone No. दिये रहते है ठीक उसी प्रकार Blog Directory Submission में उनके पास Website की list होती है। Blog Directory Submission की Website में जाकर वह पर अपने Website के बारे में जानकारी देनी होती है । आप अपने वेबसाइट में किस विषय के बारे में ब्लॉग को Published करती है और वेबसाइट के Type के बारे में बताना पड़ता है।
यह सभी चीजे डालनी पड़ती है । उनके Paid और Fee Plan भी होते है। Free वाले में Review करने में समय लगता है और Paid वाले में 48 Hour का समय लगता है । आप जिस Blog Directory Submission Website में Registration कर रहे है । उसके DA , PA , SS तीनो के बारे में Check कर ले । Blog Directory Submission की DA , PA , SS यह सभी चीजे Ok हो , तो आप उस में Registration कर सकते है । इनके पास हर प्रकार Website होती है। आपको अच्छी बैकलिंक मिलजाती है।
- DA PA Checker Link – websiteseochecker
- Spam Score Checker – websiteseochecker
Submit URL to Search Engines in Hindi
sumit URL search engine off Page SEO kya hai in hindi
Off Page SEO के अंतर्गत आता है । Search Engines में आपको अपने Website को Register करना होता है । Search Engines के Webmaster Tools में आपको Register करना होता है । इसके के द्वारा अपने Website के Links को Sumit करना होता है । इसे हम Search Engines के Webmaster में कहा Sumit करना होता है । Webmaster के Sitemaps में Sumit करना होता है।
इसमें आप अपने Website के सभी Link को Share करना होता है । इसलिए आप Sumit करते है जिससे आपके Website के Article , Search Engines में Show हो । जिससे वह आपके Article को Search Engines अपने Search Result में Show कराये । जिससे हमारे वेबसाइट के Article को Rank करा सके।
आप WordPress उपयोग करते है , तो आप SEO Plugin का उपयोग कर सकते है । जिसके द्वारा आपके Site के Link , Sitemaps में Automatic sumit कर देता है जैसे ही आप Publish करते है । इसमें अपने Article के Link को Update करना होता है । यह भी Check कर सकते है आपके वेबसाइट का कौन सा Article , Search Engine में Update हुए है भी की नहीं।
Webmaster Tool आपको दो Search Engine के देखने को मिलेंगे । जैसे की Google Search Console Webmaster Tools , Bing Webmaster Tools इसके अपने वेबसाइट के Link को Update कर सकते है । Search Engine में indexing करने के लिए डाला जाता है।
Photo Social Media

हमें ऐसे Platform का उपयोग करे । जहा आप अपने वेबसाइट के Photo को Share कर सके और उस Photo के साथ आप अपने Website के Link को Share कर सके । आप और हम जब Article लिखते है उसके अंदर Image का उपयोग करते है । Off Page SEO में क्या करते है की अपने वेबसाइट के Article के Link को दूसरे Website पर Share करते है।
उसी प्रकार आपको अपने Article में Use हुए Photo को Photo Shareing PlatForm में आप share करना चाहिए । इन PlatForm में Photo को Link के साथ Share करने से आपको यह लाभ होगा की Nofollow Backlink मिल जाता है। एक और लाभ होगा की आपके Website में Traffic आएगा । Photo को भी आज कल Visiter देखा करते है।
Off Page SEO Video Backlinks
Video PlatForm का उपयोग कर सकते है । इसके माध्यम से अपने ब्लॉग के लिए Backlink ले सकते है । यह PlatForm आज ज्यादा Popular है इसमें लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे है । एक PlatForm का उपयोग करके । अपने वेबसाइट के लिए लिए आप Traffic ला सकते है और इसके माध्यम से आप पैसे भी Earn कर सकते हो।
इसमें आप Popular हो गया आप इसके द्वारा Traffic ला सकते है और आप उसके कई चीजों रस्ते खुल जाते है । Company आपको उनके Product को Promote करने के लिए देगी और आप आपको उससे आपको पैसा मिलेगा है । इस PlatForm जिस Purpose ( Backlink , Vblog , Ads etc ) उपयोग में लेना चाहते है आप ले सकते है।
Off Page SEO Tools कौन से है ? शुरुआत कौन से टूल ले ?
Off Page SEO Tools में की मदद से आप इन सभी चीजों को आसानी से Track कर पाते हैं । जब आप Blogging के क्षेत्र में आप नये होते हैं । आपको या किसको शुरुआत में पूरी जानकर नहीं होती हैं । आपको SEO Kya Hai , On Page SEO Kya Hai In Hindi , Off Page SEO Kya Hai In Hindi क्या करना होता है और कैसे किया जाता हैं । इस सब के बारे शुरू में जानकारी नहीं होती है।
जब काम करना शुरू करते है , तो धीरे धीरे आप इनके बारे जान पाते है और Practical रूप आप जान पाते है । SEO करने के लिए क्या क्या Optimization करना है इसे बारे में जान पाते है।
SEO Tools की आवश्यकता पड़ेगी और यह Tool आपको मदद कर पता है। On Page SEO और Off Page SEO के बारे में जानकारी देता है क्या आपको करना है और Opponents के बारे में भी बताता है। वह किस कीवर्ड को Target कर रहे है और भी महत्वपूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध करता है । जिस की मदद से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट ले लिए Plan तैयार कर पाते है।
- Ahrefs
- Moz’s Link Explorer
- SEMRush
- Neil Patel
- Google Search
Off Page SEO Kya Kam Karta Hai In Hindi
Off Page SEO इसलिए किया जाता है की अपने ब्लॉग के बारे में बताते है हीऔर Google के Massage जाता है की लोगो किता पसंद आ रहा है। वह आपके वेबसाइट को Rank करने के लिए Select कर लेगा। गूगल किसी भी वेबसाइट के Article को अगर Rank करा देगा और Visiter को पसंद नहीं आ रहा है । एक Google का नुकसान होगा क्या होगा की Visiter , Google पर Search करना काम कर देंगे।
Google ऐसा काम कभी नहीं करेगा मानलजिये की Visiter , Google पर Search कर कम कर देंगे तो इसका प्रभाव आप पर भी और जिनके ब्लॉग गूगल Rank कर रहे है । उनके Traffic पर प्रभाव पड़ेगा । शुरू में क्यों नहीं नहीं करता है , जानते है।
Google और Search Engine शुरू में इसलिए Rank नहीं करती है की एक तो आपके Website के बारे में जानकारीं नहीं होती है । इसके लिए हमें SEO करना पड़ता है । उसके द्वारा हम अपने ब्लॉग के बारे में बताते है की हमारी वेबसाइट किसके बारे में है । जैसा की आप जानते है की On Page SEO के द्वारा आप Search Engine में Show करने के लिए जो जरुरत होती है । वह इसके द्वारा हम SEO करते है।
Off Page SEO Kya Hai In Hindi इसके द्वारा अपने Article को Rank करने के लिए किया जाता है । Google को Article के बारे में Off Page SEO बताता है की किस विषय पर है और Visiter को कितना पसंद आ रहा है ।यह सब कुछ Off Page SEO के द्वारा करते है । Website के बारे में और Article के बारे पूरी जानकारी मिलने के बाद किसी वेबसाइट के Article को Rank करता है।
हमने आज जाना है की Off Page SEO Kya Hai In Hindi में की Off Page SEO करने के लिए किन Platform का उपयोग करना चाहिए । जिसे आप अपने वेबसाइट के लिए Backlink बनाना पाए और आप अपने Article को Google या Search Engine में Rank करने मदद कर पाए । आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग आये और आपके ब्लॉग को पढ़ पाए है । आप Off Page SEO के द्वारा Google या Search Engine को बता है। हमारा ब्लॉग को पसंद कर रहे है और एक अच्छा Content है । आप इसे अपने Search Result दिखाए और आपके Users के लिए Best Content है । इसके द्वारा आप Google या Search Engine को अपने Website के बारे में बताते है ।
2 - 2Shares
- 2Shares
2