44 2 2 - 48Shares
नमस्कार आज हम महत्वपूर्ण विषय के बारे जान रहे है , SEO Kya Hai – 5 Power Full Trick ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र काम करना चाह रहे है । इसके बारे में आपको जितनी जानकारी होगी। आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को उतने अच्छे से तैयार कर पाएंगे। हम जानेगे की SEO क्यों किया जाता , कैसे किया जाता है ।
जो सफल ब्लॉगर है वह इसकी महत्त्वा को जानते है । SEO से Organic Traffic वृद्धि हो । Organic Traffic के बारे में जानेगे ।
(1) SEO क्या है ? What is SEO Kya Hai in hindi
SEO Full Form – Search Engine Optimization . इसके बारे जानते है एक-एक करके ।
Search Engine यह एक ऐसा मंच है , जो यूजर के द्वारा सर्च किया जा रहा है , उससे सम्बंधित जानकारी को रिजल्ट में Show करता है । उस रिजल्ट में उन वेबसाइट के आर्टिकल को Show करता है जिन्होंने उससे सम्बंधित जानकारी को Blog Post में लिखा है । Search Engine का काम है की यूजर को बेहतर रिजल्ट Show कराये । अगर आप चाहते है की अपने जिस विषय से सम्बंधित Blog Post लिखा है । वह Search Engine में Show हो तो उसके लिए आपको सही तरीके से Optimization करना होगा । उसके लिए On Page SEO करना होगा ।
Optimization में हम Search Engine के अनुरूप वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को तैयार किया जाता है । Blog Post कितना लिखना है , Keyword Research , Search Engine में आपके आर्टिकल इंडेक्स हो इसके लिए क्या करना चाहिए , यह सभी काम Optimization काम किया जाता है । वेबसाइट कैसे बनाये नहीं जानते है वर्डप्रेस कैसे install करे ।
(2) SEO करना क्यों जरुरी है ?
Success Blogger यह जनता है की SEO Kya Hai और क्यों जरुरी है । गूगल या अन्य Search Engine में ब्लॉग पोस्ट को रैंक करना है तो SEO के बिना संभव नहीं है । आपको SEO के बारे में जानकारी नहीं होगी , तो आप कैसे जानोगे की Visitor क्या सर्च कर रहा है और हम ब्लॉग पोस्ट को कैसे लिखे की विजिटर को पढ़ने और समझने आसानी हो ।
मानलीजिए आपका पोस्ट सर्च इंजन Show हुआ और Visitor आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आया और वह जिस के बारे में जानना चाहता था। आप टॉपिक सही तरीके समझा नहीं पाए इसके कारण। आपके ब्लॉग पोस्ट से जल्दी बाहर आ गया । आपके SEO प्रभाव डालता है । आपके रैंक में प्रभाव पड़ता है । गूगल के पास मैसेज जायेगा । आपका पोस्ट अच्छा नहीं है । वह आपके ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं कराएगा । आपके वेबसाइट का Traffic कम हो जायेगा ।
प्रश्न पूछे जाते है की ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में Show क्यों नहीं हो रहा है उसका भी कारण SEO ही होता है। किस प्रकार की सेटिंग करे जिससे Show हो हमारी वेबसाइट का URLs Search Engine में । कोई भी किसी क्षेत्र में काम शुरू करता से उसे उतना ज्ञान नहीं होता । SEO का सेटअप करने के लिए Rank Math Plugin का उपयोग कर सकते है । यह आपको बताएगा की ब्लॉग कैसे लिखना है , आपकी साइट क्या कमी है SEO से सम्बंधित यह सभी बताता रहता है । यह आपके काम सरल कर देता है । ब्लॉग्गिंग कैसे करे क्या चाहिए ।
(3) SEO के 8 Important Elements
- Site Optimized
- Site Security
- Mobile friendly
- Quality Content
- Content Optimized
- Right Target Keywords
- Backlink Profile Creation Sites
- Domain Age
(4) SEO कितने प्रकार से किया जाता है ?
SEO को दो प्रकार से किया जाता है –
(1) Off Page SEO Kya Hai ?

इसमें हम वेबसाइट या ब्लॉग के लिए दूसरे के वेबसाइट या प्लेटफार्म में अपने वेबसाइट के लिए Optimization करते है , उसे हम Off Page SEO कहते है । जब अपने वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के लिए Backlinks दूसरे वेबसाइट छोड़ते है । वेबसाइट या ब्लॉग में ला सकते है Traffic को जैसे – Quora , Facebook , Pinterest , Reddit इत्यादि । यह लिंक दो प्रकार की होती है , Do Follow Links , No Follow Link . आपको दोनों की आवश्यकता होती है । j
अगर आपके वेबसाइट का लिंक दूसरी वेबसाइट स्वयं देती है , तो वह एक SEO नजर में अच्छा है । गूगल इस लिंक को ज्यादा अहमियत देता है । आपका जितना बैकलिंक मजबूत होगा उतनी अच्छी रैंक मिलेगी आपके वेबसाइट को । एक प्रकार से advertising करते है ।
हम अगर किसी वेबसाइट में लिंक छोड़ रहे है , तो उस वेबसाइट का DA , PA और Spam Score चेक करे। अगर यह सब अच्छा है तो अगर उस साइट से लिंक मिल जाती है तो वह एक Quality Backlinks है । एक आपके साइट की वैल्यू बढ़ाता है । ट्रैफिक मिलता है उस साइट से । आप को वेब होस्टिंग के जानना चाहते है ।
(2) On Page SEO Kya Hai

जब आप वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को SEO के नियम के अनुसार Optimization करते है उसे On Page SEO कहते है । इसको थोड़ा विस्तार से समझते है ।
Keyword Research –
Keyword research करना आवश्यक है क्योकि आप कीवर्ड रिसर्च नहीं करेंगे तो आपको कैसे पता चलेगा । Visiter क्या सर्च कर रहे है , यह हमें Research करने से पता चलता है । Keyword के द्वारा ही वेबसाइट या आर्टिकल आपका रैंक होता है । कीवर्ड कई प्रकार की होती है । Keyword के बिना SEO आप नहीं कर सकते है । कीवर्ड के बारे विस्तार जानना चाहते है । जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे ।
Domain Name –
जब आप डोमेन नाम वेबसाइट के लिए लेने जाते है तो कीवर्ड रिसर्च करते है । जब डोमेन नाम लेते है तो जिस क्षेत्र से सम्बंधित ब्लॉग्गिंग करना चाहते उससे सम्बंधित डोमेन नाम लेना चाहिए ।
Web Page –
वेब पेज को हमें सही तरीके Optimization करना जैसे Website का logo , Website का Name , Website का slogan , menu , header and footer आदि चीजों को SEO के अनुसार Optimization करना चाहिए ।
Page / Post –
- Page को जब Create करते है तो SEO के अनुसार Optimization करे ।
- Post को जब लिखते है तो Keyword Idea , Headline या Title , Keyword , Foucs / Target keyword , Content , photo इत्यादि को SEO के हिसाब से तैयार करना ।
Indexing
अपने सब कुछ कर लिया अब बात आती है indexing की । ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट को गूगल में index करना पड़ता है । उसके लिए Indexing के लिए setting करनी पड़ती है । इन सभी मैनेज करने के लिए Rank math plugin उपयोग करे । इससे आप काम आसान हो जाता है । यह एक SEO Tool है ।
Site Speed
वेबसाइट की स्पीड बीच बीच में चेक करना चाहिए की आपकी वेबसाइट कितनी जल्दी खुलती है । अपनी जो भी आर्टिकल लिखा है कितनी जल्दी लोड हो कर खुलता है । वेबसाइट की स्पीड भी महत्वपूर्ण होती है ।
यह SEO का पार्ट है । अगर आपकी वेबसाइट लोड लेने में समय लेती है । SEO के लिए अच्छा नहीं होता है । वेबसाइट की speed आपकी निर्भर करती है की होस्टिंग पर कौन सी ली है । जितना जल्दी Server Response करेगा । उतनी जल्दी आपकी वेबसाइट खुलेगी ।
Speed Website Test
वेबसाइट की Speed Website Test करने के लिए कुछ लिंक दे रहा हूँ । उससे आप चेक कर सकते है ।
(5) SEO क्यों करते है ?
SEO Kya Hai है यह जान लिया है । अब जानते है क्यों करते है । हमने जो भी आर्टिकल लिखा है , वह सर्च इंजन में दिखे और उस पर क्लिक करे हमारे आर्टिकल को पढ़े इसी उद्देश्य से वेबसाइट बनाते है । SEO इसलिए करते है की Organic Traffic आये हमारे वेबसाइट में । इसमें किसी प्रकार से Paid Campaigns की आवश्यकता नहीं पड़ती है ।
Organic Traffic आपको ज्यादा traffic लाना है तो इस पर फोकस करना चहिये । ग्रोथ इसी के द्वारा होगी वेबसाइट की । उसके लिए Quality पर ध्यान देना चाहिए । मेहनत करिये सफलता मिलेगी । बस हिम्मत नहीं हारनी है , काम करते रहे ।
वह Organic Traffic से ला सकते । इस ट्रैफिक को लेन के लिए SEO Optimization किया जाता है । सर्च इंजन में हमारा आर्टिकल show हो , लोग ज्यादा से ज्यादा से आये ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने । इसलिए On Page SEO और Off Page SEO किया जाता है । जिससे हमारा आर्टिकल Rank करे Search engine में ।
ज्यादा Organic Traffic के द्वारा ला सकते है । अगर आप को ब्लॉग्गिंग करके पैसे कामना है तो SEO Optimization करना जरुरी है । इसके के द्वारा Pro ब्लॉगर बन सकते है । जब आपके ब्लॉग में ज्यादा विज़िटर आएंगे पैसे कमाने और रास्ते खुलते है । ब्लॉग्गिंग करके अच्छा पैसा कमा रहे है ।
जब आर्टिकल रैंक नहीं होते तो ब्लॉग लिखना छोड़ देते है । यह गलत है । आप यह खोजन चाहिए की क्या कमी है । जिसके कारण हमारे आर्टिकल रैंक नहीं हो रहे है । उसके लिए आपको seo की आवश्यकता पड़ेगी । वह आपको बताएगा की आपके ब्लॉग क्या कमी है । इससे काम भी आसान हो जायेगा । टाइम भी बचेगा । इसके लिए rank math का उपयोग करे।
(6) SEO Kya Hai इससे सम्बंधित वीडियो है ?
मैं आप का धन्यवाद करता हूँ ।
SEO Kya Hai – https://www.youtube.com/watch?v=kY_HqPdVrko
44 2 2 - 48Shares
- 48Shares
44 2 2
Good
This is my first time pay a visit at here and i am genuinely happy to read
everthing at one place.