96 1 - 97Shares
आप SEO के बारे में जानते होंगे तब आप On Page SEO Kya Hai in hindi जानते होंगे । आप अगर इस क्षेत्र में नए है , तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण है। आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा । जानते होंगे की इंटरनेट की दुनिया बड़ी है । इसमें बहुत सारे ब्लॉग रोज पब्लिश होते रहते है । हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग को एक अलग तरह पेश करना होगा क्योकि हमारे जैसे बहुत सारे ब्लॉग लिखे जाते है । सही तरीके से Optimize करोगे तभी तो Search engine आपकेे Article को Rank कराएगा ।
जब आप कोई पोस्ट लिखते है तो आप चाहते हो की ट्रैफिक आये हमारे वेबसाइट पर और तभी तो बड़े ब्लॉग Website में Convert होगी । उसके लिए हमें On Page SEO kya hai in hindi इसको जानना होगा । Article को रैंक करने के लिए ब्लॉग्गिंग कैसे की जाये । इसके बारे जानना होगा ।
Organic Traffic अपने वेबसाइट में लाना है , तो On Page SEO के माध्यम से ला सकते है । Article को रैंक करने के लिए जानकारी होनी चाहिए है । सही तरीके से Optimize करेंगे तो हमारा ब्लॉग Index होगा और Search engine में Show होगा तभी तो आपके वेबसाइट में ट्रैफिक आएगा । Hosting सही जगह से लेना चाहिए , क्योकि किसी भी प्रकार दिक्कत न हो । होस्टिंग से सम्बन्धी कोई दिक्कत होगी तो , ट्रैफिक का नुकसान होगा ।
गूगल अपने विज़िटर को Best result देना चाहता है । गूगल अपने विज़िटर को Best Result प्रदान करने के लिए नियम में बदलाव करता रहता है , गूगल के प्रति Trust बढे । किसी विज़िटर को On Page SEO Kya Hai इसके बारे में जानना है तो अगर आपके आर्टिकल में वह टॉपिक शामिल है तो आपके उस पैराग्राफ को रैंक करा सकता है ।
गूगल नियमो में बदलाव कर रहता है और विज़िटर किसी विषय या टॉपिक के बारे जानना चाह उसे Best Result उपलब्ध करना चाहता है । जिसके बारे जानना चाहता है उससे सम्बब्धित Article को Users के सामने उपलब्ध करता है। वह अपने Users का समय बचने की कोशिश करता है ।
ब्लॉग पोस्ट लिखा रहे है तो इसलिए लिखा रहे है की आपके पोस्ट को पढ़ने के लिए User आये । आपका ब्लॉग पोस्ट अगर गूगल के पहले पेज में रैंक कर रहा बहुत अच्छा है । आपकी वेबसाइट में एक अच्छा ट्रैफिक आएगा । अगर आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल के पहले पेज रैंक नहीं कर रहा है तो यह एक समस्या है । ट्रैफिक समस्या आती है । On Page SEO Kya Hai इसको सही तरीके जानना नहीं है ।
On Page SEO का कुछ तो Miss होगा तभी तो आपके Post को Rank करने समस्या हो रही है । On Page SEO और Off Page SEO दोनों को सही तरीके से Optimize करना होगा । इन दोनों की मदद से आपके Blog Post को Ranking में वृद्धि होती है । कभी
आप ब्लॉग पोस्ट लिखा रहे है तो आप इसी उद्देश्य से लिखा रहे है की विज़िटर आपके ब्लॉग को पढ़े के लिए और एक अच्छा ट्रैफिक आये । अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है की ट्रैफिक काम क्यों हो रहा है और हमारी Website या Article , Google के Search Result में Show नहीं हो रहा है । उस कारण है On Page Optimization में गड़बड़ी है । Google के Search Result में आपकी Website या Article करने के लिए जो भी Requirement है । वह आप इसके द्वारा सुधार करके सही कर सकते है ।
On Page SEO Kya Hai in hindi ?
On Page SEO क्यों बोलते है क्योकि Search Engine के Search में Show हो इसके लिए आप अपने वेबसाइट में रह कर जो Optimize करते है । उसे हम On Page SEO कहते है । On Page SEO का उदेश्य होता है की वेबसाइट को सही तरीके से Optimize करे जिससे Search engine के Top Page में रैंक करे । जिससे Traffic ज्यादा से ज्यादा आये ।
हम अपने Blog Website को Technical रूप से Page को जितने अच्छे तरीके से Optimize करेंगे , तो वेबसाइट के लिए उतना अच्छा रहेगा । उससे हमारे वेबसाइट की Page Quality में Improve होगी । इससे आपके Blog या Website की Rank में वृद्धि होगी ।
On Page Optimization के भिन्न – भिन्न Technical पहलु को समझेंगे जिन्हे हम Optimize कर सकते है । Search Engine किस basic पर Keyword से सम्बंधित लाखो वेबसाइट मे से उस Keyword से सम्बंधित किन website ने Article को लिखा है । किस आधार पर ट्रैक करता है । आइये जानते है –
Title tag ( HTML Tag )
यह आपके Blog Post का Headline है । इसके द्वारा आप बताते है की Article या Content किस पर लिखा है या किस पर है । इसे हम HTML Tag भी कहते है । यह एक प्रकार का Mark up Language है ।
Title Tag यह Search Results में Show होता है । यह Search Engine को यह बताता है की आपका Article या Content किस विषय में है । यह विज़िटर को भी बताता है की किस विषय पर लिखा है । इसमें Focus Keyword को भी शामिल करना चाहिए । हम जिस Keyword पर Rank करना चाहते है ।
Search Engine पर जब कोई Keyword को Type करता है , तो Search Engine किसी Article को Rank करता है फिर Title Tag को भी Check करता है । उसमे यह देखता है की User ने जो Search bar पर Keyword को सर्च किया है , अगर वह Keyword आपके Article के Title Tag है तो उसे Rank के लिए Select कर लेता है । यह On Page SEO के लिए महत्वपूर्ण है ।
Headings
Blog Post में Heading डालना जरुरी है । On Page SEO में यह महत्वपूर्ण है । Heading डालना आवश्यक है क्योकि Search Engine जब Search Result में वेबसाइट के Article को Show करता है तो Article के अंदर की Heading को भी Check करता है । उससे सम्बंधित है तो उसे दिखता है ।
Main heading
आपकी मुख्य Heading तो Title Tag होती है । जब आप Title Tag डालते हो , तो वह H1 में होता है । H1 का उपयोग एक बार ही किया जाता है ।
Sub Heading
जब आप ब्लॉग पोस्ट लिखते है , तो Sub Heading का उपयोग करते है। Heading को H2 से लेकर H6 तक उपयोग करना चाहिए । आपको Focus Keyword को H2 में डालना चाहिए । Focus Keyword को H2 में एक बार दो बार उपयोग कर सकते है ।
Power Keywords
यह Title Tag में शामिल करना होता है । यह ऐसे Word होते है , लोगो के अंदर Interest को बढ़ता है । Visiter को आपके Website के लिंक को क्लिक करने के लिए मजबूर कर दे। यह SEO के नजर से उपयोगी है । जैसे – Free , Increase , Unlimited , Easy , Steps , Quick इत्यादि ।
Alt Text Description

यह Alt Text Description को On Page SEO में इसे क्यों डालना चाहिए और यह क्या है । इसमें हम Image के बारे में बताते है और image किससे सम्बंधित है।हम Blog Post लिखते है उसमें lmage डालना पड़ता है। यह Search Engine को बताता है की Image किसके बारे में है । Article को रैंक करने में मदद करता है । जब हम lmage को Upload करते है । जब Image Upload हो जाती है वह पर Alt Text Description डालने के लिए आता है। Image के बारे में पूरा जानकारी देनी पड़ती है ।
Focus keyword
इसमें हम जिस कीवर्ड पर रैंक करना चाहते है । उस कीवर्ड को Article में शामिल करते है । इसके द्वारा आप Hint देते है की आपका Article किस पर है । जब ब्लॉग पोस्ट लिखते है , तो अपने First Paragraph में Focus Keyword और पोस्ट अंत में भी इसका उपयोग करे। Focus Keyword को अगर Article में डालना Miss कर दिया है , तो आपका On Page SEO अधूरा है ।
Meta Description
अपने जो Article लिखा है , उसके बारे बताता है , Search Engine को । इसमें हम Short Note type की तरह लिखते है । इसमें हम ब्लॉग पोस्ट के बारे में बताते है । यह On Page SEO का महत्वपूर्ण भाग है । Search Engine आपके Article को Rank करने के लिए इसे भी Check करता है । Meta Description में Focus Keyword को भी शामिल करे ।
Permalink

यह आपके वेबसाइट का link होता है । इसमें आपको Focus Keyword को शामिल करना होता है । अपने जिस पर Article लिखा है और उसे Rank करना चाहते है , तो आपको Focus Keyword शामिल करना होगा । अगर इस लिंक को कही Share करना चाहते है , तो Share कर सकते है । Off Page SEO में इस लिंक उपयोग करते है ।
Website Speed

आपको Web Hosting सही Company से लेना होगा और Hosting ( Share hosting , VPS hosting , Cloud hosting , Dedicated hosting ) में से किसी को लेना चाहिए । हमें किस होस्टिंग की कब आवश्यकता है । इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए Link पर Click कर। ( On Page SEO Kya Hai )इसका ध्यान देना होगा और समय समय पर Check करना होगा Website की Speed का ।
Link – Web Hosting Kya Hai In Hindi
On Page SEO में एक यह भी भाग है । आपके Website की Speed अच्छी होनी चाहिए , क्योकि आपके वेबसाइट का Content Speed से लोड नहीं होगा , तो Visitor आपके वेबसाइट को Ignore करेगा और Website की रैंकिंग घटेगी । यह आप Loss होगा । आप जो चाहते हो वह नहीं कर पाएंगे।
Internal Linking
इसमें आपको अपने पिछले Article के linking को current Article में Use करे । कोई Visitor आपके Article पढ़ रहा है , तो उससे सम्बंधित Article बारे में जानना चाहते है । वह से Click करके दूसरे Article में जायेगे । आपको दूसरे आर्टिकल के लिंक लगाना है , तो उसके लिए आपको Edit link / insert जाकर लगा सकते है । यह Option के लिए Classic Editor Plugin का उपयोग करे तो आपको यह Option मिलेगा ।
Outbound Link
वह link है , जो आपके Website से किसी दूसरे Website के लिए जब आप link देते है , तो वह आपके लिए Outbound link है। जैसे की मेरी वेबसाइट Online4website.com है मैंने विकिपीडिया के किसी पेज का link दिया उसी Topic से सम्बंधित । वह हमारे Website के लिए Outbound link है । यह On Page SEO Kya Hai के अंतरगर्त आता है ।
Blog Post Image
जब हम Blog Post लिखते है , तो उसमे Image का प्रयोग करना चाहिए , क्योकि Image को भी Google Rank करता है । Search Engine जब किसी Article को रैंक करता है तो Title Tags , Meta description , Permalink , Keyword , Backlink और Image इन सभी को check करने के बाद किसी Article को Rank करता है और Search Result में किस नंबर पर Rank कराएगा । इन सभी को Check करने बाद आपके Article को Rank करता है ।
AMP
On Page SEO Kya hai के बारे में जानकारी ले रहे है तो AMP के बारे में भी जानना होगा की यह क्या होता है । AMP का Full From – Accelerated Mobile Pages इसका उपयोग वेबसाइट के Page या Content को Mobile पर Fast Open करता है । इसलिए निर्माण किया गया है , की User के समय की बचत हो और उन्हें जो चाहिए जल्दी से जल्दी उपलब्ध हो सके ।
वेबसाइट अच्छा दिखने बहुत सारी चीजों का उपयोग करते है। AMP Version में उन सभी चीजों साथ वह Open करता है , तो उसे Open करने थोड़ा समय लेता । Non-AMP Version की तुलना में AMP Version , Fast Open करता है । यह मोबाइल के लिए बनाया गया है , क्योकि Maximum मोबाइल के द्वारा Traffic आता है ।
इसकी शुरुआत पहले Facebook के द्वारा किया गया था , Facebook आपके वेबसाइट जाये बिना अपने App में ही आपकी Website को Open करा देता है । यह आपके website के Content की एक Copy अपने Server पर Save कर लेता है। जब भी यूजर को आपके Content देखना चाहे गए तो उसे उपयोग कर सकता है । इसके बाद Google ने AMP Version की शुरुआत किया है । अगर आप ब्लॉग्गिंग वर्डप्रेस के द्वारा कर रहे है , तो AMP के लिए AMP Plugin उपयोग कर सकते है ।
On Page optimization And Off Page optimization Kya difference Hai ?
On Page SEO Kya Hai In Hindi के बारे में जान रहे है , तो On Page SEO और Off Page SEO में क्या अंतर है , को समझना चाहिए । Blogging के क्षेत्र आप सफल होना चाहते है तो On Page SEO और Off Page SEO ज्ञान होना चाहिए । अपने वेबसाइट में Traffic लाना चाहते है और ब्लॉग को सफल बनना चाहते है , तो आपको ज्ञान होना आवश्यक है ।
इन दोनों के कारण आपकी Search Engine में रैंकिंग Decide होती है। ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नए – नए होते है , तो इन दोनों के बारे में ज्ञान नहीं होता है , अगर आप नए है आपके लिए महत्वपूर्ण है –
- On Page SEO में हम आप तक पहुंचने के लिए जो भी Optimize करते है और यह अपने वेबसाइट के द्वारा करते है । Off Page SEO में हम दूसरे Platform या Website में अपने Website के लिए Optimize करना पड़ता है।
- On Page SEO में अगर किसी प्रकार कोई गड़बड़ी है तो आसानी से बदल सकते है । Off Page SEO में किसी प्रकार की दिक्कत होती है स्वयं बदल नहीं सकते है । उसके लिए आपको थोड़ा प्रयास करना होगा ।
On Page SEO क्यों किया जाता है ?
On Page SEO Kya Hai का पहला काम आप Keyword Research किया जाता है । इसके द्वारा यह पता लगया जाता है , की लोग क्या Search कर रहे है , तभी तो सही Keyword को Target करके Rank करा सकते है । On Page SEO हमे बताता है की Search Engine में Show करने और Rank करने के लिए क्या – क्या करना है ।
इसके द्वारा Optimize करते अपने वेबसाइट के लिए कैसे हमे Content लिखना है , Keyword Density कितनी होनी चाहिए , Paragraph Length कितनी होनी चाहिए , Meta description क्या लिखना चाहिए , Outbound Link , Internal link , Image , Heading में Power Keyword होना चाहिए । On Page SEO के द्वारा Optimize करते है । जिससे लोगो को भी पसंद आये और Search Engine में Rank करे ।
User Friendly Website
Easy Navigation इसका मतलब है , की वेबसाइट में जिस भी जगह Link लगा है , जिस चीज को खोलने के लिए link को Click किया है । उसी को Open करता है , तो यह SEO और User दोनों पर एक अच्छा impact पड़ता है । आपके Website में कोई चीज को देखना चाहे है , तो उसे आसानी से देखा पाए । उसे हम User Friendly Website कहते है ।
Keyword का उपयोग 1 – 2 % करे । Content Copy न हो और Unique हो । तभी आपको Google या Search Engine में Rank करेगा । यह On Page SEO में काम किया जाता है ।आपके वेबसाइट में जो भी Content है , उसे Visitor आसानी से उपयोग कर पाए ।आप अपनी वेबसाइट को Attractive तरीके से पेशा करे । User को किसी चीज को देखने और समझने में किसी प्रकार दिक्कत न हो ।
Duplicate Content क्यों उपयोग नहीं करे ?
यह गलत है इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा , इससे आपको नुकसान ही होगा । गूगल जब किसी Article को Rank करता है तो यह Check करता है की जो Article लिखा गया है वह कही किसी वेबसाइट का Content Copy तो नहीं है । अगर है तो वह आपके वेबसाइट के Article को Rank नहीं कराएगा बल्कि आपके वेबसाइट को Block कर देगा । SEO पर बुरा असर पड़ता है । आपके वेबसाइट के Articles को Rank करना छोड़ेगा ।
Notes
On Page SEO Kya Hai इसके बारे जानकारी ले रहे थे । On Page SEO में आपको Website को खुद Optimize करना पड़ता है । इसमें आपको User और Search Engine के हिसाब से तैयार करना पड़ता है । Website को इस तरह Optimize करे Easy To Use हो चाहे Search Engine हो या User के लिए हो।
On Page SEO Tools Kya hai In hindi
अब बात आती है , की On Page SEO करते समय कोई गलती हो तो कैसे पता कैसे लगाए । उसके लिए आप SEO Tool का उपयोग करना होगा । अब बात आती है कौन से Tool का उपयोग करे । SEO Tool कौन है – Rank Math , Yoast , Semrush , Ahrefs , Neil Patel , इत्यादि । Wordpress के लिए – Rank Math , Yoast . Website SEO Tool – Semrush , Ahrefs , Neil Patel इत्यादि ।
Blogging के क्षेत्र में Growth करना चाहते है तो SEO Tool की आवश्यक होगी । आप Free Tool का उपयोग limited चीजों का इस्तेमाल कर पाएंगे । ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में आप Growth करना चाहते और उसके लिए जो Requirement होती है । वह Free Tool आपको नहीं दे पायेगा । आपको Growth करने के लिए Paid Tool का उपयोग करना होगा । जो Real बात है आपको बता रहा हूँ । Paid Tool क्यों उपयोग करे आपके या किसी मन आएगा । आइये जानते है , क्यों –
Keyword Research
Paid Tool में आप Keyword Research को Propar तरीके कर पाएंगे । उस Keyword का Volume कितना है महीने में कितना है , Keyword की Difficulty कितनी है , CPC ( Cost Per Click – यह Adsence Aproval मिलने के बाद यह काम आता है ) कितना है और Keyword से सम्बंधित Suggestion देता है । उस Keyword पर कौन कौन से Site के Article Rank कर रहे है । आपका Article किस Keyword पर Rank कर रहा है । या सभी चीजे आपको यह बताएगा । इसमें आपके Competitor के बारे बताता है ।
Competitive Research
इसके द्वारा आप Competitor के बारे पता लगा सकते है । उनके बारे पता लगा सकते है , की कितने Keyword Rank कर रहे है , उस Website का कितना Traffic है , कितना CPC है । वह कहा से Backlink ले रहे है , अगर आपको लगता है , आप वह से Backlink ले सकते है। इससे बैकलिंक का भी आईडिया मिल जाता है और उसके पूरी जानकारी मिल जाती है ।
Link Building
इसके द्वारा पता लगा सकते है , की किन – किन वेबसाइट के द्वारा Nofollow और Dofollow link मिला है और भी विस्तार से जानकारी ले सकते है । Backlink के बारे कोई Mistake है तो इसके द्वारा आप पता लगा सकते हो ।
Rank Tracking
इसके द्वारा आप पता लगा सकते है , की आपके वेबसाइट का Article किस Number पर Rank कर रहा है । रैंक संबंधित कोई भी जानकारिया आपको मिलेगी। आपके Competitor के बारे जानकारी मिलती है।
On Page SEO Option
On Page SEO Kya Hai In Hindi किसे जानकारी ले रहे थे । इसके द्वारा Website का Audit कर सकते है । SEO के अनुसार है या नहीं अगर कोई गड़बड़ी है , तो यह हमे बताता है । वह चाहे link के बारे में हो या Article के बारे में और सभी जानकारी बताता है । अगर कोई On Page SEO गड़बड़ी आप इसके द्वारा Check सकते है । इसके द्वारा पता लगा सकते है Competitor किस Keyword को Target करके Rank कर रहा है । यही चीज आपके बारे बताएगा आप किस Keyword पर कौन सा Article आपका Rank कर रहा है ।
यदि आप Blogging करके पैसा कमाना चाहते है , तो और आपको इस क्षेत्र में जल्दी Success पाना चाहते है , तो आपको Paid को लेना पड़ेगा । सारे काम एक जगह से हो जायेगा और आपका समय बचेगा । आप का समय यहाँ से बचेगा तो आप अपने Article पर ध्यान दे पाएंगे ।
96 1 - 97Shares
- 97Shares
96 1
Amazing article bro
By Gyanveda
Hello just wanted to give you a brief heads up and let you know a few of the images aren’t loading properly.
I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two different browsers and both show the same outcome.