9 3 - 12Shares
Guest Post
Guest Post यह Off Page SEO के अंतर्गत आता है। Guest Post क्यों बोलते है उसे इसलिए बोलते है क्योकि आप अपने वेबसाइट पर Blog Post नहीं लिखते है । आप दूसरे वेबसाइट अपने विचार , जानकारी , अनुभव को Blog Post के माध्यम से वह आप शेयर करते है।
आप ऐसे वेबसाइट आप चुनाव करते है जिस वेबसाइट का DA , PA , SS , Traffic सब को देखकर Guest Post का चुनाव करते है । DA , PA , SS , Traffic इन चारों को Check करने के बाद आप अपना Blog Post को वह डालते है।
यह सबको हम blogger को देखने ज्यादा जरुरी होता है। एक बात और जिन्हे As Hobbies के रूप में अपने विचारो , जानकारी , अनुभव को लोगो से Share करना चाहते है ।
वह इन Platform का उपयोग कर सकते है पर उन्हें ऐसे Platform का उपयोग करना चाहिए। जहा लोग Blog को पढ़ने लिए आते हो। आप अपना समय जिस Platform पर Blog Post को लिखा कर Share कर रहे है आपको उसका लाभ आपको न मिले तो । आपके समय ख़राब होगा आप ऐसा कभी नहीं करना चाहेंगे ।
ब्लॉगर को अपने वेबसाइट के लिए Backlink मिला जाता है । जो एक blogger के वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण होता है। उनके वेबसाइट की DA , PA , Traffic में Increment होती है और साथ ही वेबसाइट की Value बढ़ती है।
Guest Post क्यों करना चाहिए ?
Guest Post को जिसे करना चाहिए खासकर एक ब्लॉगर करना चाहिए । ऐसा करने से उसके के Website के DA , PA में वृद्धि होती है और साथ ही साथ आपके वेबसाइट की SEO मजबूत होगी ।
गूगल के नजर में आपके वेबसाइट की Value बढ़ेगी और आपके वेबसाइट के Article को गूगल Rank करना शुरू कर देता है । हम इसके द्वारा अपने वेबसाइट के लिए Advertisement करते है।
Guest Post के द्वारा हम Backlink प्राप्त कर लेते है । हमें Guest Post के द्वारा Do Follow link मिल जाती है । यह Do Follow link अगर किसी Website से मिलती है या Guest Post के द्वारा मिलती है । इस Link को प्राप्त करने के लिए हम मेहनत करते है Off Page SEO में ।
Guest Post के लिए आपको दूसरे वेबसाइट के Owner से संपर्क करते है और Request करते है । Website के Owner अगर Agree हुए तो आपको Guest Post के लिए Allow करे गए । एक बात और Guest Post को मिलने के बाद भी Cancel भी कर सकते है। उसका कारण है Rule का उलघन करने के कारण किया जाता है ।
Guest Post में आपको Role दिया जाता है। उस Role के अनुसार आपके पास Power होती है । इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article में जाकर आप जानकारी ले सकते है।
Link- Guest Post Role
Guest Post के लिए जानकारी होना चाहिए ?
जब आप Guest Post के लिए Apply करते है। आपको कुछ जानकारी होनी चाहिए क्योकि आपको उसका फायदा मिले। आप जो भी समय Guest Post में समय दे रहे उसका फायद आपके वेबसाइट को।
Niche Related
हम जिस वेबसाइट में Guest Post कर रहे है , वह हमारे Niche से सम्बंधित होना चाहिए। हमें उसका दो फायदा मिलेगा , पहला तो उस Niche के बारे में पहले से जानकारी होगी और उस पर एक अच्छा Article लिखा सकते है।
दूसरा लाभ मिलेगा जो आपके Niche से सम्बंधित आपके Website को जो Backlink मिलेगी आपके Guest Posting SEO पर अच्छा Impact पड़ेगा । जिससे आपके Website की Rank करने काफी मदद मिलती है।
DA , PA Kyo Check Kare ?
DA , PA को Check करना चाहिए क्योकि उसका फायदा आपको मिलेगा मतलब आपके वेबसाइट को मिलेगा । जिस वेबसाइट का DA , PA अच्छा होगा अगर आपको उससे Backlink मिलती है , तो आपके DA , PA में वृद्धि होगी।
अगर आप बिना Check किये आप उस वेबसाइट में Guest Post करते है तो अगर उसका DA , PA सही रहा तो आपको उसका लाभ मिलेगा अगर उस वेबसाइट का DA , PA आप से कम है तो उसका आपको ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा ।
Spam Score (SS) Kyo Check Kare ?
जब किसी वेबसाइट में Guest Post के लिए Apply कर रहे है , तो Spam Score को Check करना चाहिए । अगर किसी वेबसाइट का Spam Score ज्यादा है , तो उस वेबसाइट पर Guest Post के Apply न करे । अगर आप Apply करते है तो आपको नुकसान होगा ।
आपके SEO बुरा प्रभाव पड़ेगा । यह 1-5% तक होना चाहिए । Spam Score सही है तो आप Guest Post के लिए Apply कर सकते है । Spam Score किसी वेबसाइट क्यों बढ़ता है वह इसलिए बढ़ता है उसके On Page SEO में गड़बड़ी होने के कारण बढ़ता है ।
Article Quality Kyo Sahi Honi Chahiye ?
जब किसी वेबसाइट में Guest Post कर रहे है । हम जो जानकारी Share कर रहे है वह जानकारी जानने योग्य होनी चाहिए । अगर हमारे Article Quality अच्छी नहीं होगी तो उसे Visiter पड़ना पसंद नहीं करेंगे, तो जिस वेबसाइट पर Guest Post कर रहे है । वह पर आपके Post को Publish करना बंद कर देंगे।
आप जो भी Article लिखा रहे है उसमे Quality होनी चाहिए। आपके Article में informative है , तो Guest Post करेंगे तो उसको अपने वेबसाइट पर Publish करेंगे । उससे आपके वेबसाइट हो फायदा मिलेगा।
Rule
Guest Post हिंदी में होने चाहिए और किसी भी वेबसाइट का Content Copy नहीं होना चाहिए । अगर आपका Content Copy पाया गया तो आपका Post Publish नहीं होगा ।
9 3 - 12Shares
- 12Shares
9 3