डोमेन name एक महत्पूर्ण विषय है । इस ब्लॉग में हम जानेगे domain name क्यों लेना चाहिए और कहा आवश्यकता पड़ती है । जब हम डोमेन खरीदते है उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चहिये । जैसे डोमेन नाम कितने अंक का होना चाहिए , कहा से ख़रीदे, कितने साल के लिए ख़रीदे , इसका उपयोग कहा किया जाता है , डोमेन sell करके पैसे कैसे कमाते है कहा sell किया जाये ।
->>आइये हम domain name बारे में पूरी जानकारी लेते है ..
(a)Domain name क्या है ?
डोमेन नाम एक प्रकार का एड्रेस है । जिसका काम होता है आपकी वेबसाइट या ब्लॉग तक पहुंचना है । आप जिस भी काम के लिए वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे है अगर आप चाहते है लोग वेबसाइट या ब्लॉग विजिट करे तो domain name आवश्यकता पड़ेगी ।
मान लीजिये की आप ने एक कंप्यूटर की दुकान खोली और आप चाहते है की कस्टमर आपकी दुकान तक आसानी से पहुँच पाए । उसके लिए एक पता होना चहिये जिसकी मदद से कस्टमर आप तक पहुंच पायेगा । अगर एड्रेस नहीं होगा तो कस्टमर आप तक नहीं पहुंच पायेगा । ठीक डोमेन नाम इंटरनेट की दुनिया में आपके वेबसाइट या ब्लॉग का पता है । विज़िटर को आप तक पंहुचा पता है ।
जैसे – डोमेन नाम – online4website.com
एक्सटेंशन नाम – .com , .in , .co , .co.in इत्यादि ।
आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने के बारे में सोच रहे है। ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए क्या-क्या आवश्यक है और वह क्या है । इन सब के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे --
Link- https://online4website.com/blogging-क्या-है-और-शुरू-करने-के-लि
वेबसाइट कैसे बनाये वर्डप्रेस पर और वर्डप्रेस के किस फंक्शन क्या उपयोग है । वेबसाइट कैसे बनाये और इस ब्लॉग में वर्डप्रेस के उन्ही फंक्शन बारे में बताया है जो आपके लिए इम्पोर्टेन्ट है। निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उनके बारे में जान सकते हैं --
Link- https://online4website.com/website-kaise-banaye-2020/
(1) आइये हम जानते है की domain name खरीदने में कितने step होते है ?
>>Domain name kaise banaye
(a) Domain name search –
Domain name जब आप खरीद रहे है । उस पर प्रॉपर रिसर्च कर ले । आप चाहे व्यापार या ब्लॉग के niche से । उससे मिलता जुलता लेना चाहिए और हमे यह भी चेक करना होगा की वह डोमेन नाम available है या नहीं अगर available नहीं है कोई बात नहीं उस डोमेन नाम कुछ बदलाव कर सकते है । कोई पुराना डोमेन मिले तो काफी अच्छा रहेगा । डोमेन नाम जितना शार्ट रहे गए उतना सहीं रहेगा वह अधिकतम 14 अंक तक हो। ऐसा नाम चुनना चाहिए की लोगो को आसानी से याद हो जाये ।
जैसे – डोमेन नाम – मान लीजिये online4website यह नाम किसी को नहीं मिला है तो आप इसे खरीद सकते है। अगर यह किसी को मिल गया है तो नाम में कुछ परिवर्तन कर सकते है । जैसे की online4web अपने परिवर्तित कर लिआ और यह डोमेन नाम मौजूद है। आप buy कर सकते है । इसको चेक करने के लिए आपको बेस्ट वेबसाइट लिंक दे रहा हूँ –
Click Link – https://domainr.com/
Note- .com , .in , .org , .app , .co.in इत्यादि इनको हम एक्सटेंशन बोलते ह
-
Domain site –
डोमेन खरीदने के लिए site खोजनी पड़ेगी । जो आपको डोमेन प्रदान कर पाए । सबसे महत्वपूर्ण बात जिस वेबसाइट से डोमेन खरीद रहे है । उसका कस्टमर सपोर्ट अच्छा होना चाहिए । उस site के बारे जान लेना चाहिए । कुछ डोमेन site के लिंक निचे दिए गए है ।
Domain site name india
click link-
https://prohosty.com/
https://www.namecheap.com/domains/
https://sg.godaddy.com/domains/domain-name-search
https://www.bigrock.in/domain-registration/
-
domain name registration in hindi
> इनमे से कोई एक या अन्य वेबसाइट खोलेंगे।
>Godaddy में domainका ऑप्शन आपको main menu में मिलेगा या header menu में । डोमेन पर क्लिक करेंगे तो डोमेन्स नाम सर्च करने के लिए आएगा । डोमेन्स सर्च करने के लिए सर्च बॉक्स होगा । वह पर लिखा होगा find your domain name .
> आप जो डोमेन लेना चाह रहे है । उसे सर्च बॉक्स पर डालेंगे। next page खुलेगा ।
> domain available बॉक्स खुलेगा और वह पर बताएगा । इस डोमेन के साथ कौन – सा एक्सटेंशन( .com , .co.in , .in , .app etc. ) मौजूद है । जो आप चाहते है अगर उस एक्सटेंशन के साथ मौजूद है तो”add to cart ” क्लिक कर देंगे ।
>basket में your items करके होगा वह पर डोमेन और कितने साल के लिए लेना है उसको चुनने के बाद continue to cart पर क्लिक कर देंगे ।
> Optional feature डोमेन की प्राइवेसी रखने सुभिदा लेनी है तो add कर सकते है । अगर आप वह सुभिदा लेते है उसके लिए अलग से पैसा देना पड़ता है । continue to cart पर क्लिक करेंगे ।
> Account आप जहा से डोमेन खरीद रहे है । लॉगिन अकॉउंट होना चाहिए । आपका लॉगिन अकाउंट है तो लॉगिन कर ले अगर नहीं है क्रिएट अकाउंट करके लॉगिन कर ले ।
> billing information आपका नाम , देश का नाम , फ़ोन नंबर , पता , पोस्टल कोड , स्टेट , शहर , आर्गेनाइजेशन सब भरने के बाद save पर क्लिक करेंगे ।
> final payment आप जैसे ही पेमेंट करेंगे आपके नाम से डोमेन रजिस्टर हो जायेगा । इसमें आप country सेलेक्ट करेंगे और आप जिस मेथड comfortable है उसके द्वारा पेमेंट कर सकते है ।
> login करेंगे तो आपका डोमेन नाम एक्टिव मिलेगा शो होगा । लॉगिन वह करेंगे जहा से डोमेन खरीदेंगे ।
(2) आइये हम जानते है domain name की आवश्यकता क्यों पड़ती है
डोमेन की आवश्यकता तीन स्थानों में पड़ती है । जब आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाते है वह पर उपयोग करते है । वेबसाइट से मतलब है की shopeing site , blogging site , business site इत्यादि जैसी बनाने के लिए कोई CMS टूल उपयोग करके बना रहे है। यहाँ पर web-hosting और security आदि आप स्वयं मैनेज करते है ।
आप किसी ऐसे प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे है जहा डोमेन की आवश्यकता होती है । कुछ ऐसे प्लेटफार्म होते है web-hosting और security आदि सभी को प्रबंधित स्वयं प्रदान करते है। सिर्फ डोमेन की आवश्यकता होती है ।
डोमेन खरीद कर रख लेते है । अगर किसी को उस नाम के डोमेन की आवश्यकता होती है आप उन्हें बेचते देते है । आप अपना profit लेके बेच देते है ।
(3) आइये हम जानते है domain कितने प्रकार के होते है ?
जब हम domain name की बात कर रहे है तो कितने प्रकार के होते है। इसके बारे जानते है । जब डोमेन के बारे बात करते है तो दो डोमेन के बारे में अक्सर सुनते है । कस्टम डोमेन और सब डोमेन बारे में । इन दो domain name के अलावा एक और डोमेन है जिसे हम expire डोमेन बोलते है। जिसे समझते है इन तीनो domain name के बारे में ।
(a) Custom domain
इस डोमेन का उपयोग अधिकतम वेबसाइट बनने लिए उसे किया जाता है । इस डोमेन खरीदना पड़ता है और इस डोमेन के आप मालिक होते है । आप जितने साल ले लिए लेते है ।
(b) Sub-domain
इस डोमेन का उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए उसे नहीं किया जाता है । यह custom domain के अंडर रहता है। अगर आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है भी तो custom domain के द्वारा होता है ।
(c) Expire domain
यह डोमेन custom domain ही होता है । यह एक अंतर होता है की मान लीजिये की guruji.com अपने लिया था। किसी कारण उस डोमेन पर काम करना छोड़ दिया या फिर अपने renew नहीं किया तो वह expire डोमेन नाम में add हो जायेगा । यह expire domain के कैटेगरी में आएगा । जब कोई इस डोमेन को खरीदने आएगा ।
अगर आप expire domain खरीदते है तो उसके बारे पूरी जानकारी लेना चाहिए क्योकि वह डोमेन की पास्ट history बारे में जानते नहीं । इसलिए उसके जानकारी ले ।
(4) आइये जानते है domain name से कैसे पैसा कमाते है ?
how to sell domain fast जानते है कैसे ? आज के समय में domain name के द्वारा पैसा कमाते है । आपके मन में प्रश्न आया होगा कैसे या इसके बारे में आपको पता होगा । अगर आप नहीं जानते है । आप इसके द्वारा अपना करियर भी बना सकते है । इसमें काम करने के लिए आपको प्रॉपर रिसर्च करना पड़ेगा । आपको यह देखना होगा की कौन से कीवर्ड का वॉल्यूम कैसा है और niche , क्षेत्र , प्रोफेशन , ब्रांड से0 सम्बंधित डोमेन ख़रीदे । यह एक पार्ट टाइम वर्क है ।
एक अच्छा डोमेन खरीद है । आप आने हिसाब से प्राइस सेलेक्ट कर सकते है । कई साइट है जो डोमेन सेल्ल करने काम करती है । वह पर रजिस्टर कर सकते है । वह अपने डोमिन बेचने के लिए add कर सकते है । जब कोई खरीदार आएगा। जहा अपने डोमेन sell करने के लिए रजिस्टर किया है । जिस price में sell डाला है । उसे सेल कर देगी और कमीशन काट के आप बाकि पैसा आपको वापस कर देगी । आपके बैंक खाता ट्रांसफर कर देंगे ।
आपको यह जानके हैरानी होगी की 1 लाख या उसे ज्यादा के sell होते है। उसके लिए आपको एक अच्छे डोमेन की आवश्यकता होती है । उसके लिए आपको एक अच्छी रिसर्च आवश्यकता होती है।
(a)Domain buyers
Domain name रिसर्च कर लिया और अपने खरीद लिया । domain name buyers की आवश्यकता पड़ती है । डोमेन जब sell करे तो कम कमीशन हो । आपको वही site बताउगा जो आपको प्रॉफिट मिले । जिन तीन साइट बारे बता रहा हूँ । इन तीनो साइट में रजिस्टर कर ले sell करने के लिए डाल दे । डोमेन sell चांसेस ज्यादा होते है । निचे दिए लिंक पर जाकर रजिस्टर कर ले । अगर आप sell करना चाह रहे है ।
(5) टॉपिक से सम्बंधित वीडियो आपके लिए ?
- Domain name buy – https://www.youtube.com/watch?v=WjFCJFUgzzE
- Domain name – https://www.youtube.com/watch?v=cblB3gKArFA&t=173s