20 - 20Shares
Blogging kya hai और शुरू करने के लिए क्या आवश्यक है। हम ब्लॉग्गिंग करना चाहते है । पहले जानना होगा की इस क्षेत्र में क्या करना होता है । इसमें काम करने के लिए किनके बारे जानना आवश्यक है । पहले हमें जाना चहिये ब्लॉग किसे कहते है , ब्लॉग्गिंग क्या है और करने क्या करना पड़ता है , ब्लॉगर कौन होता है , पर्सनल ब्लॉग्गिंग और प्रोफेशन ब्लॉग्गिंग क्या है , किस विषय पर ब्लॉग्गिंग करेंगे , डोमेन क्या है , होस्टिंग क्या है , CMS क्या है , प्लेटफार्म कौन से है ब्लॉग्गिंग करेने के लिए , SEO क्या है , On page SEO और Off Page SEO क्या है ।
अगर आप Blogging क्षेत्र में काम करना चाहते है तो आपको Patience रखना होगा क्योकि इसमें एक समय के बाद आपको Success मिलेंगे । आपको Blogging के चीजों जानने में समय लगेगा । जैसा की मैंने आपको बता दिया किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है और उसमे कैसा काम होता है। ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी मिल गई पर उनसभी को Apply करने में समय लग जाता है। अपने ब्लॉग वेबसाइट बना लिया फिर अपने ब्लॉग वेबसाइट को Optimization करना होता है । जिसकी मदद से वेबसाइट Search Engine के Search Result हो पता है ।
अभी आपको और भी चीजे है जिन्हे जानना आवश्यक है। इसको आप अच्छी तरीके तब समझोगे जब आप खुद काम करोगे और धीरे – धीरे समझेंगे इसमें काम करे के और क्या चाहिए । इस क्षेत्र हो पास से समझ पाएंगे और इसमें काम करने के आपके कुछ समय और धैर्यता ( Patience ) की आवश्यकता पड़ती है । इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए अपना Best देना होगा । इससे सम्बंधित सभी जानकारी आप तक पाऊ यही मेरा प्रयास है ।हम जानते है –
Blogging क्या है ? Blogging kya hai
मैंने ब्लॉग लिखा और आप तक पहुंचने के लिए जो भी गतिविधि करुगा , उसे हम Blogging कहते हैं | ब्लॉग्गिंग में आप जानकारी शेयर करते हो। ब्लॉग्गिंग शुरू करने क्या होना चाहिए इसको भी जाने गए।-
Blogger.com
-
WordPress.org
-
Wix.com etc .
Blog क्या है ? blog kya hai
जब हम अपना सारा ज्ञान या अनुभव नोट बुक या किताब के माध्यम से करते थे ,तो हम उसे log कहते है । धीरे – धीरे समय बदला हुआ और दुनिया डिजिटल हो गई , अब अपना ज्ञान और अनुभव इंटरनेट पर किसी मंच उपयोग करके लिखते है , तो उसे हम ब्लॉग कहते है।-
Log का अर्थ है = जिस जगह सारा ज्ञान और अनुभव लिखते है ।
-
Blog दो शब्दों से मिलकर बना है – (1) Web , (2) Log
-
Web का ” B ” और Log का ” Log “ लिआ है ।
Blogger किसे कहते है ? Blogger kise kahte hai
वह होता है , जो Blog में ज्ञान और अनुभव को लिखता है और जानकारी को लोगो तक पहुंचते है । इन सभी गतिबिधि का संचालन करने वाला Blogger कहलाता हैं । जैसे आप और मै ।Blogging Kaise Shuru Kare ?
ब्लॉग्गिंग करने के लिए तीन चीजों आवश्यकता होती है ।पर्सनल ब्लॉग्गिंग क्या है ? Personal Blogging kya hai
इसमें काम करने वाले लोग अपने विचार ( idea ) , शौक ( hobbies ) , ज्ञान ( knowledge ) , कहानी इत्यादि को लोगो से share करते है । पर्सनल ब्लॉग्गिंग पर काम करने वाले कोई एक niche या micro niche पर काम नहीं करते है अगर उन्हें लगता है की इस niche या micro niche कोई लाभ (benefit) नहीं समझ आ रहा है , तो वह दूसरे niche या micro niche काम करने लगते है ।प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग क्या है ? Professional Blogging kya hai
Professional blogging पर काम करने वाले लोग अपने business की reputation ( प्रतिष्ठा ) बनना ही उनका उद्देश्य होता है। इसमें काम करने वाले लोग एक ही theme ( विषय ) काम करते है और अंत में इससे भी पैसा कमाते है। इसमें जो भी ब्लॉग लिखे जाते है वह business ( व्यापार ) के उद्देश्य के बारे लिखे जाते है या फिर product या service के बारे में होता है । यह एक विषय में काम करने वाले होते है । किसी एक क्षेत्र से सम्बंधित ब्लॉग लिखा करते है ।Niche या Micro niche क्या है ? niche ya micro kya hai
अगर आप इस क्षेत्र में काम करना चाहते है या Career बना चाहते है, तो पहले आप को यह निश्चित कर होगा की आप किस क्षेत्र में knowledge (ज्ञान ) रखते है , उससे सम्बंधित Niche या Micro Niche को चुने और SEO में काफी फायदा मिलता है।Niche क्या है ? Niche kya hai
Niche का मतलब है , कि कोई विषय को चुनना होता है , आपके किसी विषय को चुना है उससे सम्बंधित Article लिखना शुरू कर दिया । आप उसी विषय को चुने जिसे आप जानते हो , उसमे अपना Best Article लिखा पाएंगे। कई बार क्या होता हम सु विषय को चुन लेते है , जिसके बारे जानते ही नहीं। ऐसी गलती न करे। ब्लॉग्गिंग कर रहे ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुंचे जिससे हम या आप पैसा कमा सके। पैसा कैसे कामएंगे हमारे ब्लॉग का विषय में Qulity होगी ।जैसे – विषय आप को चुना है ” Technology ” और ब्लॉग उसी पर लिखना पसंद करते है।
Micro Niche क्या है ? Micro niche kya hai
Micro Niche वह होता है कि Niche के अंदर के विषय को चुनना होता है। यह विषय की अंदर की टॉपिक को चुनना होता है । आपको विषय है और उसके अंदर टॉपिक अच्छी तरह समझते है। जैसे की अपने विषय के अंदर एक chapter ( अध्याय ) चुना है ।Domain name क्या है ? Domain kya hai
blogging Kya hai इसके बारे जान रहे और हम Domain name के बारे जानते है । आप इसके बिना ब्लॉग्गिंग नहीं कर पाएंगे क्योकि Domain name आपके Website का Web address होता है । इसके द्वारा विज़िटर आप तक पहुंच पाते है अगर यह नहीं होगा तो आप तक पहुंचना संभव नहीं है। जैसे की अगर मुझे आप के घर आना है तो आप के घर का Address पता होना चाहिए तभी तो घर तक पहुंच पाउगा ।- https://prohosty.com
- https://www.siteground.com
- https://www.bluehost.in
- https://in.godaddy.com
- https://www.hostinger.in
Sub Domain क्या है ? Sub Domain Kya Hai
यह Free मिलता है । यह डोमेन नाम मुख्य डोमेन से मिलकर बनता है । यह डोमेन मुख्य डोमेन के द्वारा काम करता है । जैसे की मेरी वेबसाइट मुख्य URLs https://online4website.com है । इसे हम कस्टम डोमेन बोलेगे बोलेगे । जो हमारा Sub-Domain Name मिलकर बनेगा वह मुख्य डोमेन मिलकर बनेगा , जैसे की sub-domain होगा , subhash.online4website.com इसे हम Sub Domain बोलेगे ।(b) Custom Domain क्या है ? Custom Domain Kya Hai
- https://www.google.co.in
- https://www.blogger.com
- https://www.facebook.com
- https://online4website.com
Web hosting क्या होती है ? Web Hosting Kya Hoti Hai
Web Hosting कंपनी आपके लिए एक Web Server का बुक करती है । जहा आप अपने वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर कर पाए । वह 24/7 इंटरनेट से जुड़ा होता है। डाटा का मतलब है जैसे की images , video , pages आदि save करना पड़ता है। जब भी User आपके वेबसाइट का डाटा का उपयोग करना चाहे तो वह डोमेन के माध्यम से Web Server से डाटा को लेकर आप तक पंहुचा पाए है । Web Hosting कंपनी जिस जगह आपका डाटा सेव करती है , वह Web Server होता है । यह Web Server एक Power Full Computer होता है ।
अगर आप चाहो तो अपने Computer को Web Server बना सकते है बस आपको अपने कंप्यूटर को Private से Open Source में परिवर्तित करना पड़ेगा । आपका कंप्यूटर को Open Source करना पड़ेगा और 24/7 आपका Computer को Internet से Connect रहना पड़ता है । जब चाहे User डाटा को उपयोग कर पाए । इसका मैनेजमेंट आपको देखना पड़ेगा ।जैसे की Website के डाटा Sequrity , Severe Attack ( Hack) , Coding इत्यादि ।
Computer आपका 24/7 Open रहे । तभी तो User आपके वेबसाइट के Content को उपयोग कर पायेगा । अगर कंप्यूटर में कोई दिक्कत हुई तो आपके वेबसाइट पूरा Content Delete हो जायेगा । यह थोड़ा Risky होगा ।
Web Hosting कंपनी से अपनी वेबसाइट को host करते है , तो सारा Management , Web Hosting कंपनी का होता है । कोई दिक्कत आती है तो बात करके ठीक कर सकते है। जिस जगह से वेबसाइट को Host करते है , उस कंपनी के बारे में जानकारी ले की उनकी Service कैसी है , Customer Support कैसा है , कंपनी का Future Plan क्या है , कितने सालो से काम कर रही है इस क्षेत्र में । सब कुछ सही हुआ तो आप वह से Buy कर सकते है । सस्ती के चक्कर में आप गलत कंपनी से न ख़रीदे। आपको दिक्कत हो सकती है ।
जब आप Domain Name खरीदेंगे तब आपको Web Hosting खरीदना बढ़ेगा । यह तब करेंगे जब आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाते है तब । आप ऐसे मंच (Platfrom) से ब्लॉग्गिंग शुरू कर रहे है। जहा Web Hosing की खुद प्रदान कर रहे है तो अलग से Web Hosting नहीं लेना पड़ेगा । यह से आप वेब होस्टिंग खरीद सकते है ।
- https://prohosty.com
- https://www.siteground.com
- https://www.bluehost.in
- https://in.godaddy.com
- https://www.hostinger.in
Dedicated hosting क्या है ?- Dedicated Hosting Kya Hai
Virtual Private Server Hosting क्या है ?- VPS Hosting Kya Hai
यह Hosting एक प्रकार से Dedicated hosting जैसे होता और इसमे भी सिर्फ आपकी Website ही Run होगी । इसका पूरा Control आप के पास होता है , यह Real में नहीं होता मगर आप के लिए Service उपलब्ध करता है । यह Dedicated hosting के अंदर कई VPS Hosting तैयार किया जाता है । यह सस्ता होता है Dedicated Hosting से । यह Share Hosting से महंगा होता है। यह परिवर्तनशील होता है आवश्यकता के अनुसार बड़ा घटा सकते है ।Cloud Hosting क्या है ?- Cloud Hosting Kya Hai
इस होस्टिंग के अलग – अलग क्षेत्र में खुद के Dedicated Hosting होती है। यह अपने सभी Dedicated Hosting से connected रहता है, मान लीजिए कोई एक क्षेत्र का सर्वर डाउन है तो दूसरी जगह के Dedicated hosting से सेवा देना शुरू कर देगा । इस होस्टिंग से होस्ट वेबसाइट जल्दी खुलती है ।Blogging शुरू करने के लिए कौन – कौन से CMS Tool है ?
CMS Tool
यह Content Management System है । इसके द्वारा आप आपके वेबसाइट के अंदर बदलाव करना चाहते है । चाहे Website को Design करना हो , Post लिखना हो , कोई Function Add करना हो आपको को वेबसाइट करना है । इसके द्वारा कर सकते है –
- WordPress.org
- Constant Contact Website Builder
- Weebly
- Wordpress.com
- Squarespace
- Blogger.com
- HubPage
- Wix.com
(a) Blogger.com क्या है ?- blogger.com kya hai
यह Tool Googleका है और यह एक FreePlatform है। इसमें बिना किसी Investment के शुरू कर सकते है । Blogging Kya Hai नहीं जानते है , अगर क्षेत्र में नये है और अभी इस क्षेत्र को सही से नहीं जानते है , तो Blogger.com आप के लिये Best है । इसमें काम शुरू करने के लिए अलग से Web Hosting , Domain Name , Security की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ये सब कुछ Google हमें प्रदान करता है ।(b) WordPress.org क्या है ?- WordPress.org kya hai
इसका उपयोग Website बनने के किये किया जाता है। आप जैसा चाहते है वैसा क्रिएट कर सकते है । इसमें काम करने लिए एक बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है । WordPress.org यह एक C.M.S. (Content management system ) है । इसके द्वारा निश्चित कर सकते है की वेबसाइट कैसे दिखेगी। इसमें भी blog लिखा सकते है और इमेजे , वीडियो को भी अपलोड कर सकते है ।Theme
Theme के द्वारा निर्धारित किया जाता है की Website कैसे दिखेगी उसका Font Color कैसा रहेगा , कैसा रहेगा Header और कैसा रहेगा Footer बाकि चीजों अपने अनुसार Change कर सकते है ।Plugins
इसका उपयोग नये Function को जोड़ के लिए किया जाता हैं चाहे वह Website Design, Contact Form , Website Security , Social share , Slider , Image Compressor , SEO Tool इत्यादि जोड़ सकते है।Post
इसका उपयोग Blog लिखने के लिए किया जाता इस Tool का Use करके ज्ञान या अनुभव लिखा सकते है इसे Public करके लोगो तक पंहुचा सकते है । Image और Video का उपयोग कर सकते है।इसमें के द्वारा आप Image या Video को Upload कर सकते है। जिसे हम अपने वेबसाइट और अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए उपयोग कर सकते है ।
Website Builder
हमने जाना की Blogging kya hai , Domain Name , Hosting Kya Hai , Niche , CMS Tool क्या होता है । अब Website को Building कैसे करे अगर आप WordPress के द्वारा वेबसाइट Create कर रहे है तो आप Plugin Install करके Website Builder के द्वारा कर सकते है । Website Builder के नाम है , Elementor Website Builder, Page Builderइनमे से किसी का उपयोग करके Website को Design कर सकते है ।
Wix.com क्या है ?- Wix.com kya hai
Blogger.com जैसा होता है इसमें Website बनाना आसान होता है । सामान्य ( basic ) ज्ञान आवश्यकता होती है । फ्री वाले प्लान में sub-domain का उपयोग करके काम शुरू कर सकते है। wix.com के ads ( विज्ञापन ) आपके blogging website में रन होंगे । अगर पैसा कामना चाहते है तो paid plan उपयोग कीजिये जिसमे wix.com के ads ( विज्ञापन ) हटा सकते है, Google ads की मदद अपने ads लगा सकते है । वही से आप एक custom domain खरीद सकते है । जब भी plan चुने उसे ध्यान से देख ले जो आप चाहते है यह उसमे शामिल है ।SEO Kya Hai Aur Kyo Kiya Jata hai?
SEO में हम Search Engine के हिसाब से तैयार करना होता है । जब आप Search Engine के Requirement अनुसार तैयार करते है , तो आपकी Website और Content , Search Engine के Search Result में Show होता है । जब आपके Website के Content , Search Engine में Show होगा तभी तो Visiter आपके वेबसाइट तक पहुंच पाएंगे । SEO दो प्रकार से करते है ।
On Page SEO
इसमें On Page SEO में हम Search Engine के Requirement के अनुसार Optimization करते है । हमारी वेबसाइट Search Engine में Show करने आप जो- जो करते है उसे On Page SEO कहते है ।
Off Page SEO
Off Page SEO में आप अपने वेबसाइट दूसरे Social Media Platform या website में अपने वेबसाइट के लिए Optimization करते है , उसे Off Page SEO कहते है। इसमें अपने Website के लिए Backlink बनाते है , दूसरे वेबसाइट पर ।
Blog Post लिखने के लिया क्या आवश्यक है ?
इसमें जानते है जब ब्लॉग पोस्ट लिखते के लिया करना पड़ता और क्या करना होता है । इसमें बारे में जानकारी लेते है । आप blogging Kya Hai करीब से जानेगे।
Topic Blog Post
आपको Topic का चुनाव करना पड़ता है । जिस टॉपिक पर लिखा रहे है ब्लॉग लिखने वाले है , उसके बारे में Research करना पड़ता है । उस विषय पर लोगो का कितना Interest है । अगर उस विषय पर लोगो का Interest है तो अपने वेबसाइट एक अच्छा Traffic ला सकते है ।
Keyword Research क्या है ?
कीवर्ड Research में हम यह देखते है की उस Keyword को कितने लोगो Search Engine उसे Search कर रहे है । कीवर्ड रिसर्च के आधार पर पोस्ट या टॉपिक काम करना शुरू करते है । इसके मदद दे यह निश्चित करते है , की किस Keyword पर अपने Content को Rank करना है । Keyword research के बिना आपका Article को Rank नहीं करा सकते है ।
Post kaise likhe
जब हम ब्लॉग लिखा रहे है अपने कीवर्ड भी शामिल करे , आप जसि कीवर्ड पर रैंक करना चाहते है । जब Post लिखे मुख्य Heading आपकी h1 रहती है और H1 को एक बार उपयोग किया जाता है , जब आप पोस्ट लिखना शुरू करते है उसमे जो Heading डालेंगे तो उसे H2 से लेकर H6 का उपयोग कर सकते है । जो Blog Post लिख रहे है उसमे 1- 1.5% keyword उपयोग करना चाहिए , जिस कीवर्ड पर रैंक करना है । ब्लॉग पोस्ट लिखते समय उसके अंदर Image को भी डालना चाहिए । जैसे की Article लिख रहे है उसके Total Word 1000 या 500 है ? (a) 1000*1.5% = 15 बार keyword होगा । (b) 500*1.5% = 7 या 5 बार keyword होगा ।Featured Image
इसमें Image को डालते ब्लॉग पोस्ट का यह Cover image है । इसे डालना जरुरी होता है , यह Title Tags निचे यह Image होती है ।
blogging se paisa kaise kamate hai
blogging Kya Haiऔर किन चीजों की आवश्यकता होती है। इसके बारे में जान चुके है। आइये हम जानते है पैसा कामना चाहते है। अगर इनकम करनी है तो गूगल adsense का approval मिलना आवश्यक है। ads के द्वारा पैसा कमाते है। जब आप किसी की वेबसाइट को खोलते है। वह पर देखते है की उनके वेब पेज पर ads लगे हुए दिखते है। उन्ही के एड्स द्वारा ब्लॉगर पैसा कमाते है। एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाते है। एक बात और आप से शेयर करना चाहता हूँ की जब आपके वेबसाइट में एड्स दिखने लगे तो स्वयं साइट को ओपन न करे अगर google adsense लगा की स्वयं खोल रहे है तो आपके साइट में एड्स दिखाना बंद कर सकता है। अगर आपको कुछ देखना है तो एडमिन अकाउंट से लॉगिन करके देखे।(7) इन Topic से सम्बंधित कुछ Youtub Video आपके लिए ?
इस ब्लॉग पोस्ट में जिन youtube वीडियो का link share किया है मैं उन सभी youtuber का धन्यबाद करता हूँ –
- Blog , Blogging , Blogger – https://www.youtube.com/watch?v=AhP06DkY7bM
- Professional and Personal blogging – https://www.youtube.com/watch?v=XF8a4RdJX0g&t=516s
- Niche and micro niche – https://www.youtube.com/watch?v=UsmWzTEX3Vc
- Domain name – https://www.youtube.com/watch?v=abz-paYFXnE
- Sub-domain – https://www.youtube.com/watch?v=-TXzalA4nFA
- Custom domain – https://www.youtube.com/watch?v=_tPpZjy3E-Y
- Share hosting , Vps hosting , Dedicated hoating – https://www.youtube.com/watch?v=ITe8OsJRgeM
- Cloud hosting – https://www.youtube.com/watch?v=3KSUeinJKQo
- Blogger.com – https://www.youtube.com/watch?v=eky_ScK4uPU&t=1s
- WordPress.com – https://www.youtube.com/watch?v=Rcv3vvLs8ug
- Wix.com – https://www.youtube.com/watch?v=Sb5vTZ5InhU
- Post writeing create – https://www.youtube.com/watch?v=8WO3VYcAhs4
- keyword re-search – https://www.youtube.com/watch?v=DaqO1sxnOoo
नोट -> अगर आप कोई टॉपिक या मन में कोई सवाल ( question ) है तो इस link पर क्लिक करके सवाल कर सकते है ।
[metaslider id=397]
20 - 20Shares
- 20Shares
20
Good !
Very useful content
Very useful for beginners.