16 - 16Shares
Introduction Author About us
मैं सुभाष दुबे आपका सभी का स्वागत करता हूँ , Online4website के About Us Page से । मैं india में Madhya Pradesh का रहने वाला हूँ । मेरी पढ़ाई Commerce क्षेत्र में किया है। मैं Passion से blogger हूँ । मेरा रूझान ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में तब हुआ , जब ब्लॉग्गिंग करके। इसके द्वारा एक अच्छी खासी Income कमा सकते है । ब्लॉग्गिंग आपको करना है , तो आपको इस क्षेत्र को समय देना होगा । एक समय के बाद आपको इसका लाभ मिलेगा ।
Purpose Of Blog
इस ब्लॉग वेबसाइट को बनने में का उद्देश्य था , की आप तक जानकारी को उपलब्ध करना था । सरल भाषा का प्रयोग करे , आप तक जानकारी पहुंचना है। इसके माध्यम से नई – नई जानकारी आप तक पंहुचा सकू । कई बार क्या होता है , हमे या जो कोई ब्लॉग पोस्ट लिखा रहा है । उसके बारे पता है , पर User उसके बारे तो जानकारी नहीं है । जब हम या कोई भी ब्लॉग लिखे तो सरल भाषा में लिखे । User को ध्यान में रखा कर , Blog Post लिखे ।
Language
इस ब्लॉग वेबसाइट के द्वारा आप से जो भी जानकारी Share करुगा । वह Hindi भाषा में दिया जायेगा । बहुत सारी जानकारी इंग्लिश में मौजूद है , पर हिंदी जानकारी वह मौजूद नहीं है । उसे के बारे जानकारी नहीं पाते है । उन जानकारी को हिंदी मौजूद करा पाऊ और नई नई जानकारिया आप तक पंहुचा पाऊ ।
Blog Topic
About us के द्वारा मैं आपको बताना चाहुगा की , इस ब्लॉग के Blogging , SEO , Affiliate Marketing , Online business , Technology , इन विषय से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट लिखे जायेगे । इस ब्लॉग के द्वारा नई नई जानकारी आपसे Share करुगा।
Guest Post
कई बार क्या होता है , की आपकी अपनी जानकारी लोगो से Share करना चाहते है । उन्हें एक Platform चाइये , वह अपनी बात रख पाए लोगो से । Online4website के द्वारानी जानकारिया आप Share कर पाएंगे । आप जो कोई भी जानकारी Share करेंगे , वह इन Blogging , SEO , Affiliate Marketing , Online business , Technology विषयो पर करे । आप जो भी जानकारी शेयर करे वह Unique हो और जैसी वेबसाइट का Content Copy नहीं होना चाहिए ।
16 - 16Shares
- 16Shares
16