2 - 2Shares
ITR Registration In Hindi इस Blog आप जानेगे की Registration कैसे करे। यह एक समान्य सा एक फॉर्म है। जिसमे आपको कुछ जानकारी आपको देनी होती है। जिसको देने के बाद आपका Registration हो जाता है। ITR Filing कर सकते है। जैसे की आपको अपनी Income का Tax भरना है या आपका जो TDS कटा गया है। TDS जो भी आप का कटा है उसे वापस लेन के लिए । आप ITR file कर सकते है।
ITR Password Reset कैसे करे जाने इस ब्लॉग को आप पढ़ सकते हैं।
इस Blog के माध्यम से आपको इसकी पूरी Process को विस्तार बताने की कोशिश किया है। जब आप ITR में Registration करे तो किसी प्रकार की दक्कत न हो । कोई कठिन Process नहीं है। आप आसानी से Registration कर सकते है।
ITR Kya Hai ?.

Income Tax Return इसमें आप Income के बारे में आप जानकारी देते है । अगर आपका TDS यानि Tax ज्यादा कटा है , तो उसको वापस लेन के लिए इसका उपयोग कर सकते है। मानलीजिए की आपका Tax ज्यादा बन रहा है देने को इसके माधयम से उसे आप सरकार Payment कर सकते है।
जैसा की आप जानते होंगे की वेतन , व्यापारी , पेशे से जो आपकी Income जो होती है। अगर Income Tax के नियम के अनुसार आपकी Income ज्यादा है तो Tax को Income Tax Return में Registration किया है तो इसके द्वारा आसानी से जमा कर सकते है।
अगर आपका TDS ( Tax ) ज्यादा कट गया है तो आप इसके द्वारा आप ITR Filing कर के उसे वापस ला सकते है। इस उपयोग ऑडिट के समय उपयोग किया जाता है।
ITR Registration Process करने के लिए क्या चाहिए ?
ITR Registration Process करते समय हमारे पास कुछ चीजों की जानकारी का होना जरूरी है। इससे Registration करते समय किसी प्रकार से दिक्कत न हो।
Registration करते समय आपके पास PAN Card Details , Password Create , Security Question , Contact Details , Address , Email Id , Mobile Number इतते जानकारी होनी चाहिए।
इसके बारे जानते आसानी कर सकते है। अगर नहीं आपो इसके बारे Step By Step इन सबके बरेव जानकारी आप से Share की जाएगी।
आपका Registration के 4 Step में पूरा हो जायेगा। ऐसे Enter Basic Details – Registration Form – Registration Verification – Registration Successful के बाद आपका पूरा Registration आपका पुरा हो जाएगा।
Registration User Types

इसमें आपको User के Types के बारे बताना होता है। जैसे की Individual , Hindu Undivided Family (HUF) , Other Then Individual / HUF , External Agency, Chartered Accountants , Tax Deductor And Collector , Third Party Software Utility Developer आपको इसमें आपका जो भी Types है। उसे आपको चुनना है। चुनने के बाद Continue पर Click कर देना है।
Enter Basic Details ( PAN Card )

इसमें PAN Card की आवश्यकता पड़ती है। इसमें आपको PAN Card को डालना होता है। फिर आपको Surname , Middle Name , First Name अपना डालना होगा जो आपके PAN Card में नाम होगा।
फिर Date Of Birth ( DD/MM/YYY) डालना है। PAN Card में हो वही वाला डालना है। एक बात और आपके PAN Card और Aadhar Card दोनों में आपका नाम और DOB , Same होना चाहिए। फिर Residential Status में इसमें आपको बताना है की भारत के निवासी है या नहीं है । इसके बाद आपको Continue में Click कर देना है।
Registration Form
यह Registration का 2nd Step है। इसमें Password बनाते है। इसका उपयोग login के समय किया जाता है। Scert Question चुनना होता है और उसका Answers वह Fill किया जाता है। Mobile और Email डालना पड़ता है। फिर आपको Address डालना होता है।


1. Porsonal Details
इसमें आपके PAN Card के बारे में जानकारी होती है। यह जानकारी Enter Basic Details आप डाल चुके होते है। यह Automatic Fill रहता है।
2. Password Details
इसमें Password डालना होता है। पहले बताया है इसका Use login करते समय किया जाता है। इसमें Password कुछ इस तरह डाला होता है जैसे की ABCD@123 .
3. Select Secret Puestions From The Drop-Down . This Can Be Used To Reset Your Password.
इसमें आपको Question को चुनना है और उसका Answers भी Fill करना होता है। इसमें आपको दो Question को चुनना होता है। इसमें आपको Question को चुनना है जिनका आपको Answers याद रहे। इसका उपयोग तब किया जाता है जब आपको Password भूल गए है। Password Reset करने में इसका उपयोग किया जाता है।
4. Contact Details
इसमें Mobile Number और Email id डालना होता है। Landline Number और Fax Number अगर है तो डाल सकते हैं यह जरुरी नहीं है। इसमें आप जो भी Email Id और Mobile Number यह आपके पास होना चाहिए क्योकि आपके पास OTP आएगा। चाहे आप Registration कर रहे है या फिर Password Reset कर रहे है।
- Primary Mobile Number में Mobile Number को डालना है। इसमें अपना या किसी Famliy Number डाल सकते है। वह Number चालू होना चाइये। अगर आपके पास Secondary Mobile Number (India No.) आपके पास दूसरा Number है तो उसे भी डाल सकते हो। Secondary Mobile Number (India No.) डालना जरूरी नहीं हैं। Primary Mobile Number Belongs to में अपने जिसका Mobile Number है वह किसका है। वह Option मिलता है डालने का।अपने जिनका भी Mobile Number उससे आपका Relation क्या है जैसे की Self , Mother , Father , Brother , Friend आपको चुनना होता है।
- Primary Email Id इसमें आपको Email डालना होता है। यह जरूरी होता है। Secondary Email Id Email Id है तो आप सकते है अगर डालना है आप डाल सकते है। Primary Email Id Belongs to इसमें अपने जिसकी Email ID है उनका आपसे क्या Relation है। इसके बारे आपको बताना होता है। जरूरी होता है।
5. Address Of Individual
इसमें आपको Address डालना होता है। जैसे की Individual , Hindu Undivided Family (HUF) , Other Then Individual / HUF , External Agency, Chartered Accountants , Tax Deductor And Collector , Third Party Software Utility Developer इनके Document जो Address हो उसे डालना है।
बाद में आपको Countinue में पर Click कर देना है। आपकी Notification Show होगा। उसमे Email Id और Mobile Number , Show होगा। उसे आपको Check कर लेना है। क्योकि आपके Email Id और Mobile Number पर OTP जायेगा। दोनों के OTP को Registration Verification में डालना होता है। डालने के बाद आपको Sumit कर देना है। और आपका Registration हो जायेगा।
2 - 2Shares
- 2Shares
2